Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > रोहित आर्या ने हूबहू दोहराई यामी गौतम की थर्सडे की कहानी, क्या आपने देखी है ये फिल्म?

रोहित आर्या ने हूबहू दोहराई यामी गौतम की थर्सडे की कहानी, क्या आपने देखी है ये फिल्म?

Mumbai RK Studio Kidnapping Case: मुंबई के आर के स्टूडियो में 15 से 20 बच्चों की किडनैपिंग की घटना ने यामी गौतम की फिल्म ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) और नसीरुद्दीन और अनुपम खेर की फिल्म ए वेडनेसडे (A Wednesday) की याद दिला दी.

By: Sohail Rahman | Published: October 30, 2025 7:27:22 PM IST



Mumbai RK Studio Kidnapping Case: मुंबई के आर-के स्टूडियो से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसकी वजह से सबके जेहन में नसीरुद्दीन और अनुपम खेर की फिल्म ए वेडनेसडे (A Wednesday) और यामी गौतम की ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) की कहानी आ गई. चलिए पहले आपको पूरा मामला समझाते हैं. दरअसल, गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. दिनदहाड़े एक सिरफिरे ने ऑडिशन के बहाने 15-20 बच्चों को बुलाया और फिर उन्हें बंधक बना लिया. यह घटना मुंबई के पवई इलाके में स्थित आरए स्टूडियो में हुई.

रोहित आर्या ने वीडियो बनाकर क्या कहा? (What did Rohit Arya say in the video?)

यूट्यूबर रोहित आर्या ने गुरुवार दोपहर 1:45 बजे बच्चों का अपहरण कर लिया. पुलिस ने एक घंटे के भीतर उस सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया और 20 बच्चों को बचा लिया. उसका दावा है कि उसे लगा कि आत्महत्या करने के बजाय उसे एक योजना बनानी चाहिए और बच्चों से कुछ सवाल पूछने चाहिए. वीडियो में वह दावा करता है कि वह कोई आतंकवादी नहीं है और न ही पैसे की मांग कर रहा है. उसने यह सब एक योजना के तहत किया. अगर कोई उसे उकसाता, तो वह स्टूडियो में आग लगा देता.

यह भी पढ़ें :- 

कपड़े बेचकर गुजारा कर रहा बॉलीवुड हीरो, एक केस ने छीना सबकुछ, बॉलीवुड ने भी नहीं दिया साथ!

ए थर्सडे’ फिल्म की कहानी क्या थी? (What was the story of the film ‘A Thursday’?)

जैसे ही मुंबई की यह घटना सामने आई है. सबको यामी गौतम की एक फिल्म की याद आ गई. 2022 में आई इस फिल्म में 16 बच्चों को उनके प्ले टीचर ने बंधक बना लिया था. पवई की घटना का कथानक इस फिल्म से काफी मिलता-जुलता है. 2022 में आई यामी गौतम की फिल्म ‘ ए थर्सडे’ का निर्देशन बहजाद खंबाटा ने किया है. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, नेहा धूपिया और अतुल अग्निहोत्री जैसे सितारे भी थे. दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.

कहानी नैना जायसवाल (यामी गौतम) से शुरू होती है. नैंना इस फिल्म में एक प्ले स्कूल टीचर का किरदार निभा रहे है. एक दिन वह अपने स्कूल से 16 छोटे बच्चों का अपहरण कर लेती है और पुलिस को सूचित करती है. इस फिल्म में प्रधानमंत्री माया का किरदार निभा रहीं (डिंपल कपाड़िया) से बात करने और अपनी मांगे आमने-सामने रखने की कोशिश करती है. फिल्म व्यवस्था की कमियों को उजागर करने का प्रयास करती है.

यह भी पढ़ें :- 

सुसाइड की जगह 15-20 बच्चों को बनाया बंधक, मुंबई के इस व्यक्ति का खूंखार प्लान देख फूल गई मुंबई पुलिस की सांसें

Advertisement