Huma Qureshi Maharani Season 4 Trailer: बिहार राजनीति की झलक दिखाने वाली सीरीज महारानी नई कहानी, चालाकियों और सियासी तूफान लेकर एक बार ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. जी हां, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज महारानी का सीजन 4 जल्द ही रिलीज हो रहा है. पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज में हुमा कुरैशी ने रानी भारती नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जिसे राजनीति की कोई जानकारी या समझ नहीं है. लेकिन, वह अपने फैसलों से बड़े-बड़े नेताओं की नाक में दम कर देती है. महारानी सीरीज के पिछले तीन सीजन धमाकेदार रहे हैं और अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महारानी के सीजन 4 (Maharani Season 4) का सुर्खियों में आना और इसका ट्रेलर रिलीज होना सीरीज को हिट बनाने के लिए एक बड़ा खेला साबित हो सकता है.
महारानी सीजन 4 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल
महारानी सीजन 4 के ट्रेलर की शुरुआत सिर्फ बिहार की राजनीति तक सीमित नहीं रह जाती है. बल्कि सत्ता, विरासत और परिवार के बीच जंग का मामला भी बन जाती है. इतना ही नहीं, सीरीज के ट्रेलर में यह भी देखने को मिलता है कि रानी भारती यानी हुमा कुरैशी (Huma Qureshi Web Series) बिहार की राजनीति से निकलकर अब देश की राजनीति पर अपनी नजरें गढ़ाती हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी राह सजाती हैं.
ट्रेलर के बीच में रानी भारती की ताकत देखने को मिलती है और वह देश के प्रधानमंत्री को चुनौती देती हुई कहती हैं- ‘हेलो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर आपका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया है…’ सीरीज में रानी भारती की बेटी का किरदार श्वेता बसु प्रसाद ने निभाया है, जो अपनी मां की राजनीति की विरासत को आगे ले जाने की कोशिश करती दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान की ‘जंग’ बनी अमिताभ बच्चन के नाती के करियर का सहारा! Ikkis में अगस्त्य नंदा का जोश ही है ‘सबकुछ’
बिहार चुनाव के बीच महारानी 4 रिलीज
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi Maharani 4 Trailer) की पॉपुलर सीरीज महारानी का सीजन 4 बिहार चुनाव के बीच रिलीज होने जा रहा है. जहां एक तरफ बिहार में 6 नवंबर को चुनाव हैं, वहीं दूसरी तरफ महारानी (Maharani 4 Release Date) का सीजन 4 चुनाव के अगले दिन यानी 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: फिल्म से निकालकर नहीं मिला चैन? Kalki 2898 AD ने Deepika Padukone संग किया नया ‘खेल’!