पिशाचनी बन ऑडियंस का ‘खून’ पीएंगी सोनाक्षी सिन्हा, खजाने के साथ बचा पाएंगी अपना करियर?

Sonakshi Sinha Movie: सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई फिल्म में पिशाचनी के किरादर में खून पीती दिखाई दे रही हैं. उनका यह रौद्र रूप देख फिल्मी फैंस के मन में एक ही ख्याल है कि क्या वह खजाने के साथ अपना करियर भी बचा पाएंगी.

Published by Prachi Tandon

Jatadhara Trailer Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. पिछले दिनों वह वजन बढ़ने और प्रेग्नेंसी की अफवाहों के लिए चर्चाओं में बनी हुई थीं. प्रेग्नेंसी अफवाहों पर तो एक्ट्रेस ने भी खूब मजे लिए और लोगों को अपने मजाकिया अंदाज में जवाब भी दिया. वहीं, अब सोनाक्षी अपनी नई फिल्म की वजह से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रही हैं. एक्ट्रेस की नई फिल्म जटाधारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जटाधारा में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Movie) के साथ साउथ स्टार सुधीर बाबू और शिल्पा शिरोडकर भी लीड रोल में हैं. 

जटाधारा फिल्म दिखाती है काले जादू की दुनिया

जटाधारा (Jatadhara Movie) फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में छिपे खजाने की बात होती है, जिसकी रक्षा एक धन पिशाचनी (सोनाक्षी सिन्हा) कर रही है. यह खजाना एक औरत (शिल्पा शिरोडकर) के घर में छिपा होता है. खजाने को पाने के लिए औरत एक शख्स से मिलती है, जो उसे तंत्र विद्या यानी काला जादू का इस्तेमाल करने के लिए कहता है.  

औरत खजाना पाने के लिए हर चीज करने पर उतर आती है. वहीं, उसका बेटा (सुधीर बाबू) एक घोस्ट हंटर के किरदार में नजर आ रहा है, जिसे लगता है भूत-प्रेत और पिशाचों जैसी कोई चीज नहीं होती है. 

ये भी पढ़ें: सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड मेरे नाम…सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ऐसी बात

Related Post

कब रिलीज होगी जटाधारा?

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Jatadhara) और सुधीर बाबू की फिल्म जटाधारा 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सोनाक्षी, सुधीर के अलावा शिल्पा शिरोडकर, दिव्या खोसला, इंदिरा कृष्ण, रवि प्रकाश जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. 

क्या सोनाक्षी का चमकेगा जटाधारा से करियर?

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha Films) फिल्म में धन पिशाचनी बनकर खजाने की रक्षा कर रही हैं. लेकिन, क्या अपने इस किरदार से वह अपने करियर की रक्षा कर पाएंगी. क्योंकि, सोनाक्षी की पिछली कुछ फिल्मों जैसे निकिता रॉय, बड़े मियां छोटे मियां, डबल एक्सएल पर नजर डालें तो वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. ऐसे में अब सोनाक्षी के फैंस को जटाधारा से खासा उम्मीदें हैं. वहीं, अगर जटाधारा का भी एक्ट्रेस की पिछली फिल्मों की तरह हाल होता है तो सोनाक्षी के करियर पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: ‘मेरी कमाई का जरिया’, यूट्यूबर Dhruv Rathee के सवालों के बाद वायरल हुआ शाहरुख का बयान

Prachi Tandon

Recent Posts

सलमान खान मानहानि केस में बड़ी राहत, अभिनव कश्यप की बदजुबानी पर कोर्ट ने लगाया ब्रेक

Salman Khan News: बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में है. कुछ महीने पहले…

January 31, 2026

बजट से पहले ही सिगरेट, तंबाकू और पान मसाला होंगे महंगे, कितनी बढ़ेगी कीमत?

New GST Rates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 1 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2026-27 का…

January 31, 2026

ईशान किशन का T20I में पहला शतक, तिरुवनंतपुरम में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां; कीवियों का बुरा हाल

Ishan Kishan T20I Century: ईशान किशन ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक बनाया…

January 31, 2026