Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > ‘इक्कीस’ की इस हसीना का अक्षय कुमार से है खास कनेक्शन, अमिताभ बच्चन के नाती की बनी हीरोइन

‘इक्कीस’ की इस हसीना का अक्षय कुमार से है खास कनेक्शन, अमिताभ बच्चन के नाती की बनी हीरोइन

सिमर फिल्म 'इक्कीस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिमर का कनेक्शन बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से है?

By: Kavita Rajput | Published: October 30, 2025 5:28:24 PM IST



अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis)  से बिग स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अगस्त्य के अपोजिट सिमर भाटिया (Simar Bhatia) नजर आएंगी. वह इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिमर का कनेक्शन बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से है?जी हां, सिमर अक्षय की बहन अल्का भाटिया की बेटी हैं. इस लिहाज से अक्षय सिमर के मामा हैं. हाल ही में जब इक्कीस का ट्रेलर रिलीज हुआ तो अक्षय ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करने में देर नहीं लगाई और सिमर के लिए प्यारा सा नोट भी शेयर किया. 

‘इक्कीस’ की इस हसीना का अक्षय कुमार से है खास कनेक्शन, अमिताभ बच्चन के नाती की बनी हीरोइन

अक्षय और ट्विंकल ने दी बधाई
अक्षय ने लिखा, मेरी छोटी सी सिमी अब छोटी नहीं रही. अब लिविंग रूम परफॉरमेंस से इक्कीस के जरिए बिग स्क्रीन तक, मेरा दिल गर्व से भर गया है. और अगस्त्य क्या स्क्रीन प्रेजेंस है तुम्हारी. पूरी टीम को सक्सेस की शुभकामनाएं. अक्षय के इस नोट पर सिमर ने लिखा, हमेशा आपकी छोटी सी सिमी रहूंगी, हर चीज़ के लिए आपका धन्यवाद, आई लव यू. 

‘इक्कीस’ की इस हसीना का अक्षय कुमार से है खास कनेक्शन, अमिताभ बच्चन के नाती की बनी हीरोइन
अक्षय के अलावा ट्विंकल खन्ना ने भी सिमर को बॉलीवुड डेब्यू की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया और लिखा, सिमर अब दुनिया तुम्हारी है, वेल डन, मेरी प्यारी सी टैलेंटेड सिमर. सिमर ने ट्विंकल को भी रिप्लाई करते हुए लिखा, आपका बहुत बहुत धन्यवाद. मैं बहुत ब्लेस्ड हूं. 

अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर है ‘इक्कीस’
‘इक्कीस’ की बात करें तो सिमर फिल्म में अगस्त्य की लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगी. फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं और ये इस साल के अंत यानी दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. फिल्म एक वॉर ड्रामा है जो कि परम वीर चक्र अवॉर्ड से सम्मानित अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड होगी जो कि 1971 वॉर में 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी नजर आयेंगे. 

Advertisement