Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट तो नहीं, जब Huma Qureshi को मिला फिल्म का ऑफर, डरे घरवालों ने कह दी ऐसी बात

प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट तो नहीं, जब Huma Qureshi को मिला फिल्म का ऑफर, डरे घरवालों ने कह दी ऐसी बात

हुमा ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पहली फिल्म का ऑफर मिला तो उनके घरवालों को इस बात का यकीन ही नहीं हुआ था.

By: Kavita Rajput | Published: November 14, 2025 7:42:22 AM IST



बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों महारानी 4 (Maharani 4) और दिल्ली क्राइम 3 (Delhi Crime 3) के लिए चर्चा बटोर रही हैं. दोनों ही वेब सीरीज में हुमा के काम की जमकर तारीफ हो रही है. हुमा को फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर सफलता मिल रही है जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं. वैसे हुमा ने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए तगड़ी मेहनत की है. बिना किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड के लिए उनका फ़िल्मी दुनिया में जगह आसान नहीं था. इसका जिक्र हुमा ने एक इंटरव्यू में किया है.

प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट तो नहीं, जब Huma Qureshi को मिला फिल्म का ऑफर, डरे घरवालों ने कह दी ऐसी बात

पेरेंट्स को लगा प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट है…

हुमा ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पहली फिल्म का ऑफर मिला तो उनके घरवालों को इस बात का यकीन ही नहीं हुआ था. हुमा बोलीं, मेरे पेरेंट्स को भरोसा ही नहीं हुआ. उन्हें लगा, कोई तुम्हें क्यों कास्ट करेगा? उन्हें ये सबसे अजीब बात लगी थी. उन्हें लगा कि वो पक्का कोई प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट होगा.

हुमा ने कहा कि घर में इतने डर और हिचकिचाहट के माहौल के बावजूद उन्होंने उस ऑफर को स्वीकारा. वो प्रोडक्शन हाउस गईं, स्क्रिप्ट पढ़ी और उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया. लेकिन बाद में एक चौंकाने वाली घटना हुई. वो फिल्म कभी बनी ही नहीं. हुमा ने कहा, इससे मैं बेहद निराश हो गई थी. हुमा ने ये भी बताया कि नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से उनके पेरेंट्स को अभी भी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. हुमा बोलीं, अभी भी उन्हें नहीं पता है कि इंडस्ट्री में कैसे काम होता है.

प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट तो नहीं, जब Huma Qureshi को मिला फिल्म का ऑफर, डरे घरवालों ने कह दी ऐसी बात

बता दें कि हुमा ने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 2 से पहचान बनाई थी. उन्हें इस फिल्म से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी और इसके बाद उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा. इसके बाद उन्हें एक थी डायन, बदलापुर, जॉली एलएलबी 2, डेढ़ इश्कियां और डी डे जैसी फिल्मों में देखा गया. ओटीटी पर उन्हें महारानी वेब सीरीज के जरिए सबसे बड़ी सफलता मिली और ये सीरीज उनके लिए गेम चेंजर साबित हुई जिसका चौथा सीजन इन दिनों ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है.

Advertisement