‘वो आदमी तुमसे कभी शादी नहीं करेगा…’, धर्मेंद्र के लिए डिंपल कपाड़िया ने हेमा मालिनी को क्यों दी थी ये सलाह

Hema Malini Dimple Kapadia Friendship: एक दौर था जब हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया दोनों ही अपनी निजी जिंदगी के अकेलेपन से जूझ रही थीं. उसी दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हुई. डिंपल ने हेमा को धर्मेंद्र को लेकर सलाह दी थी कि, वो आदमी तुमसे कभी शादी नहीं करेंगा. चलिए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा था.

Published by Shraddha Pandey

Hema Malini Dharmendra Love Story: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) और मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की दोस्ती की कहानी बेहद दिलचस्प है. दोनों ने एक-दूसरे के मुश्किल वक्त में साथ दिया था. ये कहानी उस दौर की है जब हेमा मालिनी सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ लगातार फिल्में कर रही थीं, और डिंपल उनकी पत्नी बन चुकी थीं.

राजेश खन्ना उस दौर के सबसे बड़े स्टार थे, लेकिन उनका व्यवहार काफी अहंकारी माना जाता था. वे अक्सर शूटिंग में देर से पहुंचते और को-स्टार्स के साथ रुखा रवैया रखते थे. हेमा मालिनी ने अपनी किताब ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में बताया कि राजेश खन्ना उन्हें “घमंडी” समझते थे क्योंकि वो उन्हें कोई खास तवज्जो नहीं देती थीं. इसी दौरान हेमा की मुलाकात उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया से हुई, जो उस समय मात्र 16 साल की थीं, जबकि राजेश खन्ना 32 साल के थे.

डिंपल और हेमा दोनों अपनी-अपनी निजी जिंदगी में अकेलापन महसूस कर रही थीं. शूटिंग के दौरान डिंपल अपने पति के साथ सेट पर आती थीं, और वहीं से दोनों के बीच गहरी दोस्ती शुरू हुई. हेमा ने बताया कि डिंपल अक्सर स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करतीं, लेकिन उन्होंने कभी इसे गलत नहीं समझा, क्योंकि वो जानती थीं कि डिंपल भीतर से बहुत तनाव और अकेलेपन से गुजर रही हैं.

शूटिंग के बाद दोस्तों संग बैठते थे राजेश खन्ना

राजेश खन्ना शूटिंग के बाद दोस्तों के साथ देर रात तक महफिल जमाते, जबकि डिंपल अकेली रह जातीं. ऐसे में वो अक्सर हेमा और उनके परिवार के साथ वक्त बिताती थीं. हेमा ने कहा कि डिंपल को उनके घर का पारिवारिक माहौल अच्छा लगता था.

हेमा ने माना कि वो भी उस वक्त धर्मेंद्र के प्यार में थीं, जो पहले से शादीशुदा थे, और इस वजह से उनका मन भी बेचैन रहता था. ऐसे में वो अपनी परेशानियां डिंपल से शेयर करती थीं. डिंपल ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था, “धर्मेंद्र तुमसे कभी शादी नहीं करेंगे, तुम्हें खुद कुछ करना होगा.”

1980 में हुई धर्मेंद्र-हेमा की शादी

हालांकि डिंपल की ये बात गलत साबित हुई, क्योंकि कुछ साल बाद, 1980 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी कर ली. लेकिन, इस कहानी से ये साफ है कि उस दौर में दोनों एक-दूसरे की सच्ची और सहारा देने वाली दोस्त थीं.

Shraddha Pandey
Published by Shraddha Pandey

Recent Posts

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025