Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > नेपाल की गलियों में शूट हुई थी जीनत अमान की फिल्म, जिसके एक गाने ने मचा दिया तूफान

नेपाल की गलियों में शूट हुई थी जीनत अमान की फिल्म, जिसके एक गाने ने मचा दिया तूफान

जीनत अमान की एक सुपरहिट फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की पूरी शूटिंग नेपाल के खूबसूरत शहर काठमांडू में हुई थी लेकिन यह फिल्म कुछ सीन की वजह से विवादों के घेरे में आ गई थी और इसका यादगार गानों की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी।

By: Anuradha Kashyap | Published: September 10, 2025 10:08:18 AM IST



हिंदी सिनेमा जगत में जब भी सुनहरे दौर की बात होती है तो जीनत अमान का नाम सबकी जुबां पर सबसे पहले आता है, वह अपने दशक की सबसे खूबसूरत बिंदास और निडर एक्ट्रेस मानी जाती है। 70 के दशक में जब ज्यादातर एक्ट्रेस एक लिमिटेड इमेज तक ही काम करती थी तब जीनत अमान ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक नया ट्रेंड सेट किया था। उनकी फिल्मों में ग्लैमर के साथ-साथ दमदार एक्टिंग की झलक भी देखने को मिलती थी। जीनत अमान की एक सुपरहिट फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की पूरी शूटिंग नेपाल के खूबसूरत शहर काठमांडू में हुई थी लेकिन यह फिल्म कुछ सीन की वजह से विवादों के घेरे में आ गई थी और इसका यादगार गानों की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी। 

नेपाल के खूबसूरत शहर में फिल्म की शूटिंग का सफर

जीनत अमान की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा‘ की शूटिंग नेपाल के खूबसूरत शहर में हुई है। इस फिल्म में देवानंद, मुमताज, जीनत अमान जैसे काफी बड़े सुपरस्टार्स नजर आए थे। फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी और आते के साथ ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई थी फिल्म की कहानी एक भाई और बहन के आसपास घूमती है जहां भाई अपनी खोई हुई बहन की तलाश नेपाल में करता है। 

फिल्म की कहानी थी बेहद दमदार

फिल्म की असली जान उस फिल्म की कहानी थी, इसमें देवानंद ने भाई का रोल प्ले किया था जो अपनी बहन से बिछड़ जाता है और सालों बाद उसे पता चलता है कि उसकी बहन नेपाल में है और वह नशे की लत में पूरी तरीके से लीन हो चुकी है और इस बहन का किरदार जीनत अमान ने निभाया था और यह रोल उनके करियर में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जिसमे उनकी दमदार एक्टिंग देख दर्शक उनके दीवाने हो गए। 

किस वजह से घिर गई थी फिल्म विवादों के घेरे में

हरे रामा हरे कृष्णा का सबसे फेमस सॉन्ग ‘दम मारो दम’ था जो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है लेकिन उस समय यह गाना विवादों में घेरे में आ गया था, क्योंकि इस गाने के अंदर जीनत अमान चिलम पीती हुई नजर आ रही थी। जिसके कारण समाज के एक बड़े वर्गों ने इसको संस्कारों के खिलाफ माना और इसकी आलोचना की थी। सबसे अच्छी बात यह थी कि जीनत अमान ने खुद एक इंटरव्यू में माना कि उन्होंने शूटिंग के दौरान सच में चिलम पी थी और उस वक्त यह बात काफी बड़ी खबर बन गई थी। लेकिन यह गाना उनके करियर में टर्निंग पॉइंट बना और उनके करियर को काफी ऊंचाइयों तक ले गया। 

Advertisement