Home > खेल > क्या Hardik Pandya ने नई गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई, वायरल फोटो में मिला ये हिंट?

क्या Hardik Pandya ने नई गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई, वायरल फोटो में मिला ये हिंट?

माहिका के हाथ में ये रिंग दिखने के बाद से ही लोगों ने इस बात के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि हार्दिक ने उनसे सगाई कर ली है.

By: Kavita Rajput | Published: November 20, 2025 4:14:00 PM IST



क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और मॉडल माहिका शर्मा (Mahika Sharma) के बीच की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा जाता है और सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रहीं हैं. हालांकि, अब इनकी एक तस्वीर चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस तस्वीर में माहिका एक डायमंड रिंग पहने नजररहीं हैं जिसके बाद से इस बात के कयास लगना शुरू हो गए हैं कि इस सेलिब्रिटी कपल ने इंगेजमेंट कर ली है

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर में दिखी रिंग 

दरअसल, हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर माहिका, बेटे अगस्त्य और अपने पेट्स के साथ वाली कुछ तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों में हार्दिक और माहिका साथ-साथ पूजा करते भी नजर आये थे. इस दौरान माहिका के हाथ में एक गोल्ड रिंग दिखाई दे रही थी. मॉडल के हाथ में ये रिंग दिखने के बाद से ही लोगों ने इस बात के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि हार्दिक और माहिका ने सगाई कर ली है. हालांकि, अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि ना तो हार्दिक और ना ही माहिका ने की है

सबसे पहली बार एयरपोर्ट पर दिखे थे साथ

माहिका और हार्दिक की नजदीकियों के किस्से तो वैसे काफी समय से सुने जा रहे थे लेकिन इसी साल 10 अक्टूबर को इन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर साथ-साथ देखा गया था. ये इस कपल का पहला पब्लिक अपीयरेंस था. बता दें कि 2024 को हार्दिक पंड्या का नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के साथ तलाक हुआ था.

Advertisement