Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Haq Vs The Girlfriend: यामी और रश्मिका में से किसने मारी बाजी? ऐसा रहा बॉक्सऑफिस पर फिल्मों का हाल

Haq Vs The Girlfriend: यामी और रश्मिका में से किसने मारी बाजी? ऐसा रहा बॉक्सऑफिस पर फिल्मों का हाल

बॉक्स ऑफिस पर 'हक़' की टक्कर रश्मिका की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' से थी. आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों में वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया?

By: Kavita Rajput | Published: November 10, 2025 9:41:17 AM IST



यामी गौतम (Yami Gautam) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर हक बॉक्सऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है. 7 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से काफी फायदा हुआ है. फिल्म ने तीन दिन में गति पकड़ ली है और उम्मीद की जा रही है कि हक का कलेक्शन आगे और रफ़्तार पकड़ सकता है. बॉक्स ऑफिस परहक़की टक्कर रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंडसे थी. आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों में वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया?

Haq Vs The Girlfriend: यामी और रश्मिका में से किसने मारी बाजी? ऐसा रहा बॉक्सऑफिस पर फिल्मों का हाल

तीन दिन में कमाए इतने करोड़

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, हक ने संडे को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से इंडिया में फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 8.85 करोड़ की कुल कमाई कर ली. फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया था जिसके बाद शनिवार को इसमें 91% का जम्प देखने को मिला और फिल्म ने 3.35 करोड़ की कमाई कर डाली. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के भीतर इंडिया में 5.1 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 7.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.

शाह बानो बेगम केस पर बनी है फिल्म

हक बहुचर्चित शाहबानो बेगम केस पर बनी है जिसके निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा हैं. यह जिगना वोरा की किताब बानो: भारत की बेटी पर आधारित है जिसमें शाह बानो केस में हुए ऐतिहासिक फैसले के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है. फिल्म में यामी ने शाह बानो का रील किरदार निभाया है जो कि 1978 में अपने वकील पति अब्बास के खिलाफ कोर्ट में गुजारा भत्ते के लिए लड़ी थी.

Haq Vs The Girlfriend: यामी और रश्मिका में से किसने मारी बाजी? ऐसा रहा बॉक्सऑफिस पर फिल्मों का हाल

रश्मिका की ‘द गर्लफ्रेंड’ ने कमाए इतने करोड़

रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी स्टारर ‘द गर्लफ्रेंड‘ ने संडे को तकरीबन 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले दिन 1.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 96.15% की ग्रोथ देखने को मिली और कलेक्शन 2.55 करोड़ रुपए रहा जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई 3 करोड़ रुपए के आसपास रही। वीकेंड के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 6.80 करोड़ रुपए हो चुका है.

Advertisement