Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > खाना देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाती ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बाद में होता है अफसोस

खाना देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाती ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बाद में होता है अफसोस

फातिमा ने यह भी कहा कि खाने को लेकर वे अपनी समझ बढ़ा रहीं हैं और पहले जैसी गलती अब कम ही दोहराती हैं.

By: Kavita Rajput | Published: November 19, 2025 1:58:08 PM IST



एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के चैट शो में पहुंची थीं. इस दौरान फातिमा ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. फातिमा ने बताया है कि खाने को लेकर उनका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है. जब भी वे खाना देखती हैं तो इतना खा लेती हैं कि बाद में उन्हें अफ़सोस होता है कि ऐसा क्यों किया ? चैट शो के दौरान फातिमा ने अपनी ईटिंग हैबिट्स के बारे में और क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं

खाना देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाती ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बाद में होता है अफसोस

दंगल में वजन बढ़ाने के लिए खाया खूब खाना 

रिया चक्रवर्ती से बातचीत में फातिमा ने कहा, ‘खाने के साथ मेरा टॉक्सिक रिलेशन है, इसे लेकर मैं खुद से कई बार गुस्सा तक हो जाती हूं क्योंकि मेरा खुद पर कोई कंट्रोल नहीं है. मैं जब खाती हूं ये नहीं देखती कितना खा लिया, इस बात का बाद में मुझे अफ़सोस भी होता है कि आखिर खाने को लेकर मैं खुद पर काबू क्यों नहीं रख पाती ?’

फातिमा ने इस दौरान फिल्म दंगल की शूटिंग से जुड़ा किस्सा भी साझा किया. इस फिल्म के लिए फातिमा को अपना वजन बढ़ाना था और इसके लिए वे 2500 से 3000 कैलोरी डेली लेती थीं. हालांकि, फातिमा बताती हैं कि फिल्म की शूटिंग के समय जो डाइट वे लेती थीं वही आज भी लेती हैं जिसके चलते उन्हें अनहेल्दी भी फील होता है.

खाने को लेकर अपनी समझ बढ़ा रहीं हैं फातिमा

हालांकि, फातिमा ने यह भी कहा कि खाने को लेकर वे अपनी समझ बढ़ा रहीं हैं और पहले जैसी गलती अब कम ही दोहराती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो फातिमा फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में विजय वर्मा उनके अपोजिट दिखाई देंगे, यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement