क्या दीपिका पादुकोण से बिगड़ गए फराह खान के रिश्ते, फिल्ममेकर ने खुद बताई सच्चाई

दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच अनबन की खबरें सामने आई हैं जिसके बाद फिल्ममेकर ने खुद सफाई पेश करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.

Published by Kavita Rajput

Deepika Padukone farah Khan fall Out: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)  और फराह खान (farah Khan) के बीच अनबन की खबरों से हर कोई हैरान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने इन्स्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.ये खबरें तब उड़ीं जब फराह ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में दीपिका के आठ घंटे की शिफ्ट वाले कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया था. इन खबरों के सामने आने के बाद फराह खान ने अपना रिएक्शन दिया है. 

फराह खान ने बताई सच्चाई
फराह ने कहा, मैं आप सबको बता दूं कि हम पहले से ही एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं. हम दोनों ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर शूटिंग के दौरान ये तय कर लिया था कि हम इन्स्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे से बातचीत नहीं करेंगे बल्कि डायरेक्ट मैसेज या कॉल करेंगे. हम इन्स्टाग्राम पर एक-दूसरे को बर्थडे तक विश नहीं करते क्योंकि दीपिका को ये सब पसंद नहीं है. साथ ही मेरा आठ घंटे की शिफ्ट वाला कमेंट दीपिका पर तंज नहीं था. मैं दिलीप को बताना चाहती थी कि वो भी 8 घंटे की शिफ्ट करे क्योंकि वो सिर्फ 2 घंटे ही काम करता है.     

फराह ने आगे कहा, कोई नहीं जानता कि मैं पहली शख्स थी जो दीपिका की बेटी को देखने पहुंची थी जब वो पैदा हुई थी. हर चीज इन्स्टाग्राम और पैप्स के लिए नहीं होती. ये फेक कंट्रोवर्सी बनाने का न्यू ट्रेंड बंद होना चाहिए. इससे पहले ये खबरें उड़ीं कि करण जौहर और मैंने आयुष शर्मा को रेड कारपेट पर इग्नोर किया जबकि रियलटी में हम उनसे पहले ही मिल चुके थे.ये सब बातें लोगों के बीच में प्रॉब्लम क्रिएट कर सकती हैं, वो भगवान का शुक्र है कि मैं फोन कॉल पर ही लोगों से सब क्लियर कर लेती हूं ताकि कोई गलतफहमी न हो लेकिन लोगों को ये सब करना बंद कर देना चाहिए. 

Related Post


क्या था दीपिका-फराह का मामला?
दरअसल हाल ही में फराह ने यूट्यूब ब्लॉग में के लिए एक्टर रोहित सराफ एक घर पहुंचीं. फराह अपने vlog में स्टार्स के किचन में जाकर अपने कुक दिलीप के साथ वीडियो शेयर करती हैं. रोहित सराफ वाले एपिसोड में एक्टर ने खुद बताया कि उनकी पहली बार कैमरे के सामने आई हैं और इसके लिए उन्होंने हां कहने में एक साल का वक्त लगा दिया. फराह ने रोहित को इसका जवाब देते हुए कहा, हां इतना टाइम तो दीपिका पादुकोण ने नहीं लगाया मुझे हां बोलने में. फराह की ये बात सुनकर उनके कुक दिलीप ने पूछा, मैम दीपिका पादुकोण मैम कब आएंगी हमारे शो पर? फराह ने इस बात का जवाब देते हुए मजाक में कहा, जिस दिन तू गांव जाएगा न, वो उस दिन आएगी. इसके बाद फराह ने कहा, दीपिका पादुकोण अब सिर्फ आठ घंटे शूट करती हैं,उसको शो पे आने का टाइम नहीं है. 

क्या है आठ घंटे की शिफ्ट वाला मामला?
कुछ समय पहले दीपिका को संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था. दीपिका ने संदीप से फिल्म के लिए ज्यादा फीस के साथ-साथ ये शर्त रखी थी कि वो एक दिन में केवल आठ घंटे की शिफ्ट ही करेंगी, उससे ज्यादा वो एक दिन में काम नहीं करेंगी. इस बात से संदीप रेड्डी वांगा गुस्सा हो गए थे और उन्होंने दीपिका को फिल्म से निकाल दिया था.इसके बाद हाल ही में दीपिका नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2’ से भी बाहर कर दी गई हैं. 

Kavita Rajput

Recent Posts

2026 T20I WC से पहले छिन जाएगी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी? यहां जानें- क्या है पूरा मामला

Shubman Gill: 2026 T20I WC अब बेहद नजदीक है और अब 9 दिसंबर से साउथ…

December 7, 2025

एयरपोर्ट पर खो गया है लगेज, अब चिंता की बात नहीं…अब घर तक सामान पहुंचाएगी एयरलाइन; जानें क्या कहते हैं नियम?

Find Lost Luggage at Airport: यात्रियों की बढ़ती शिकायतों और असुविधा को देखते हुए नागरिक…

December 7, 2025

डॉक्टर से भी आगे निकला AI! समय रहते बच गई शख्स की जान; यहां जानें- क्या है पूरा मामला?

Grok AI Saved Life: डॉक्टर ने पहले एक शख्स को गैस का मामूली दर्द बताकर…

December 7, 2025

एक पल ने कैसे आराध्या को कर दिया वायरल, ऐश्वर्या राय ने खोला बेटी के कान्स स्टार बनने का सच!

ऐश्वर्या ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मातृत्व, आराध्या के साथ कान्स की यादों और…

December 7, 2025