नाना पाटेकर की ओटीटी फिल्में, जब मशहूर डायलॉग्स ने मचाया तहलका

नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में खुब धूम मचाया है. लेकिन अब वह ओटीटी की दुनिया (OTT Paltform) में लगातार बैक-टू-बैक (Back-to-Back) अपने डायलॉग्स (Dialogues) से लोगों के दिलों पर एक बार फिर से राज़ कर रहे हैं.

Published by DARSHNA DEEP

Five  Must Watch Nana Patekar OTT Films With Iconic Dialogues:  नाना पाटेकर को भारतीय सिनेमा का जादूगर कहा जाता है. नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी  सिर्फ और सिर्फ आवाज़ सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिर चाहे वो थिएटर हो या फिर बड़ा पर्दा नाना पाटेकर ने ओटीटी की दुनिया में भी तहलका मचाया हुआ है. लेकिन अगर आप नाना पाटेकर फिर से मशहूर डायलॉग्स को सुनना चाहते हैं तो, आपको उनकी इन फिल्मों और सीरीज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज़रूर देखना चाहिए. 

1. तिरंगा (ZEE5)

जब बात नाना पाटेकर के डायलॉग्स की हो, तो ‘तिरंगा’ का नाम सबसे ऊपर आता है. इस फिल्म में ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह के रूप में उनके डायलॉग्स आज भी बच्चों की जुबान पर रट चुके हैं. इस फिल्म का मशहूर डायलॉग है, “अपना तो उसूल है, पहले मुलाकात, फिर बात, और अगर न माने तो लात”.

2. परिंदा (Amazon Prime Video)

इस फिल्म में नाना ने ‘अन्ना’ का किरदार निभाया था, जो एक खूंखार विलेन के रूप में आपको देखने को मिलेगा. इसके साथ ही  उनकी एक्टिंग इतनी दमदार थी कि उन्हें इसके लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका था. इस फिल्म का मशहूर डायलॉग है, “परेशान मत हो… डर को डरा कर खत्म कर देंगे”

3. वेलकम (Netflix/ZEE5)

कॉमेडी की बात हो और उसमें नाना पाटेकर न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. नाना पाटेकर ने ‘उदय भाई’ बनकर जो जादू चलाया, वह आज भी सोशल मीडिया लोगों को खुब हंसाने का काम करता है. “भगवान का दिया हुआ सब कुछ है… दौलत है, शोहरत है, इज़्ज़त है, और “अभी हम ज़िंदा हैं!”

Related Post

4. द वैक्सीन वॉर (Disney+ Hotstar)

ओटीटी पर रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में आपको नाना पाटेकर एक गंभीर वैज्ञानिक की भूमिका में नज़र आएंगे. इसके साथ ही यहां उनके डायलॉग्स देशभक्ति और जुनून से पूरी तरह से भरे हुए हैं. इस फिल्म का मशहूर डायलॉग है, “भारत कर सकता है!”.

5. क्रांतिवीर (YouTube/Premium Platforms)

बेशक यह एक पुरानी फिल्म है, लेकिन इसका क्लाइमेक्स और नाना पाटेकर का वह ‘फांसी’ वाला सीन ओटीटी के दौर में भी सबसे ज्यादा इस लोगों ने जमकर पंसद किया है. बात करें फिल्म के डायलॉग के बारे में तो,  “आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने!”.

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Ikkis: UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ हुई ‘इक्कीस’, जानिए फिल्म में CBFC ने कौन-कौन से बदलाव कराए?

Ikkis Film Released: मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म पहले क्रिसमस पर रिलीज़…

January 2, 2026

AI Tech In 2025: डीपसीक से लेकर गिबली आर्ट तक, 2025 की 5 तकनीकी सफलताएं जिन्होंने बदला AI का चेहरा

ai breakthroughs 2025: 2025 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए एक निर्णायक साल के तौर…

January 1, 2026

सेव-टमाटर की चटपटी सब्जी! इस रेसिपी से बनाएंगे तो बनेगी एकदम कुरकुरी और टैंगी

Sev Tamatar: सेव टमाटर की सब्ज़ी गुजरात और मध्य प्रदेश में बहुत पॉपुलर डिश है.…

January 1, 2026