Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > निधन से पहले Dharmendra ने देखी थी बेटे सनी देओल की ये फिल्म, आमिर खान ने किया खुलासा

निधन से पहले Dharmendra ने देखी थी बेटे सनी देओल की ये फिल्म, आमिर खान ने किया खुलासा

आमिर 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में शामिल होने की वजह से गोवा में थे. यहां उन्होंने धर्मेंद्र से जुड़ी कई बातें शेयर कीं.

By: Kavita Rajput | Published: November 28, 2025 7:18:38 PM IST



बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का 24 नवंबर को निधन हो गया था. 28 नवंबर को उनके चौथे के मौके पर मुंबई में एक प्रेयर मीट रखी गई जिसमें आमिर खान शामिल नहीं हो पाए. दरअसल, आमिर उस दिन 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में शामिल होने की वजह से गोवा में थे. यहां उन्होंने धर्मेंद्र से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. फेस्टिवल के दौरान हुए इंटरेक्शन में आमिर ने बताया कि निधन होने से कुछ समय पहले धरम जी ने सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 देखी थी. आमिर ने ये भी कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि वो धरमजी को सनी की फिल्म दिखा पाए क्योंकि ये उनकी फेवरेट स्क्रिप्ट्स में से एक थी.

निधन से पहले Dharmendra ने देखी थी बेटे सनी देओल की ये फिल्म, आमिर खान ने किया खुलासा

बता दें कि लाहौर 1947 अभी रिलीज नहीं हुई है और इसका प्रोडक्शन आमिर खान ने किया है. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं. ये फिल्म असगर वजाहत के जाने-माने प्ले जिस लाहौर नहीं देख्या…पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल निभा रहे हैं. 

आमिर बोले-धरमजी के साथ काफी वक्त बिताया

आमिर ने आगे कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें धरमजी के निधन के पहले उनके साथ वक्त बिताने का काफी मौका मिला. आमिर बोले, आज मैं बॉम्बे में नहीं हूं लेकिन आज उनकी प्रेयर मीटिंग है, मैं उसमें नहीं जा पाया. मैं उनके काफी क्लोज था क्योंकि पिछले एक साल में मैं उनसे 7-8 बार मिला होऊंगा. मुझे उनकी कंपनी बहुत पसंद थी तो मैं उनसे मिलने जाता था और उनके साथ बैठता था.

निधन से पहले Dharmendra ने देखी थी बेटे सनी देओल की ये फिल्म, आमिर खान ने किया खुलासा

 बेटे आजाद को मिलवाया था

आमिर ने आगे कहा, एक बार मैं धरम जी से मिलना गया तो बेटे आजाद को भी लेकर गया. आजाद ने धरमजी का काम उतना तो देखा नहीं है लेकिन जब आजाद उनसे मिला और उनके साथ काफी घंटे बैठकर और उनसे मिलकर वापस आया तो उसे बेहद अच्छा लगा. धरमजी न सिर्फ अच्छे एक्टर बल्कि एक बेहद अच्छे इंसान भी थे.   

Advertisement