Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra health update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, घर पर होगा इलाज, सनी देओल बोले-प्लीज उनका सम्मान करें

Dharmendra health update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, घर पर होगा इलाज, सनी देओल बोले-प्लीज उनका सम्मान करें

धर्मेंद्र 10 नवंबर से सांस लेने में तकलीफ के चलते हॉस्पिटल में एडमिट थे और तब से उनके फैंस और परिवार वाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे. 12 नवंबर की सुबह सभी शुभचिंतकों के लिए राहत की खबर लेकर आई है.

By: Kavita Rajput | Last Updated: November 12, 2025 10:00:16 AM IST



बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) बीमार होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थे. 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था और तब से उनके फैंस और परिवार वाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे. अब धर्मेंद्र की हालत बेहतर है और वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, धर्मेंद्र परिवार के साथ घर पहुंच चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक, परिवार घर पर ही इलाज चाहता है. धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने पर बेटे सनी देओल की टीम ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है, मिस्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं और घर पर ही उनका इलाज होगा. हम मीडिया और पब्लिक से अब कोई कयास न लगाने की गुजारिश करते हुए धर्मेंद्र और उनके परिवार की प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं. सनी ने स्टेटमेंट में फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया कहा है. उन्होंने धर्मेंद्र के लिए कहा, प्लीज उनका सम्मान कीजिए क्योंकि वो आप सबसे बेहद प्यार करते हैं.

 

आमिर खान ने लिए धर्मेंद्र के हालचाल

धर्मेंद्र की खराब सेहत की खबर लगते ही बॉलीवुड सेलेब्स उनके हालचाल जानने के लिए लगातार अस्पताल पहुंच रहे थे. 11 नवंबर की रात आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ ब्रीच कैंडी के बाहर स्पॉट हुए. उससे पहले 10 नवंबर को शाहरुख़ खान और सलमान खान भी अस्पताल विजिट कर चुके हैं. 11 नवंबर की रात ही अभय देओल और ईशा देओल भी अस्पताल के बाहर नजर आए. 

बॉबी देओल के नहीं थमे आंसू

धर्मेंद्र की सेहत को लेकर परिवार खासा चिंतित थे. पिता की खराब सेहत के चलते बॉबी देओल फिल्म ‘अल्फा‘ की शूटिंग बीच में छोड़कर मुंबई लौट आए थे. 11 नवंबर की रात उन्हें अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान बॉबी काफी मायूस नजर आए. उन्हें कार में रोते हुए देखा गया. इससे पहले सनी देओल भी कार से अस्पताल आते वक्त अपना चेहरा छुपाए हुए काफी परेशान दिख रहे थे. हेमा मालिनी के चेहरे पर भी चिंता और मायूसी साफ झलक रही थी.

Advertisement