Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra की सेहत को लेकर आई गुड न्यूज, 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी में लगा परिवार

Dharmendra की सेहत को लेकर आई गुड न्यूज, 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी में लगा परिवार

धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के चलते गंभीर हालत में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

By: Kavita Rajput | Published: November 15, 2025 3:09:53 PM IST



लीजेंड्री स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) की हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वेटरन एक्टर की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले दिनों धर्मेंद्र की गिरती सेहत ने ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था. धर्मेंद्र को अस्पताल में एडमिट किया गया था. वहीं, धर्मेंद्र की मौत की फेक न्यूज भी सामने आई थी जिसका खंडन परिवार ने करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. बहरहाल, अभी जो खबरें सामने आ रहीं हैं उसके अनुसार धर्मेंद्र ठीक हो रहे हैं और यदि सबकुछ सही रहता है तो परिवार उनका 90वां बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाएगा. 

Dharmendra की सेहत को लेकर आई गुड न्यूज, 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी में लगा परिवार

90वां बर्थडे सेलिब्रेट करने की तैयारी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देओल परिवार धर्मेंद्र का 90वां बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहा है. परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार, 8 दिसंबर को धरमपाजी का 90वां जन्मदिन है. इसी दिन ईशा देओल भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. दरअसल, ईशा का बर्थडे 2 नवंबर को आता है लेकिन धर्मेंद्र चूंकि उस समय बीमार चल रहे थे इसलिए ईशा ने बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया. बताया जा रहा है कि अब धर्मेंद्र की सेहत में सुधार को देखते हुए 8 दिसंबर को बड़े स्तर पर बर्थडे सेलिब्रेट किया जायेगा. 

धर्मेंद्र के वीडियो से चिंता में आ गए थे फैन्स

इससे पहले धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में धर्मेंद्र अस्पताल के बेड पर लेटे दिखाई दे रहे थे और वेंटिलेटर पर थे. इस दौरान परिवार के सदस्य भी वहीं मौजूद थे. वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल और प्रकाश कौर को बेहद परेशान और गमगीन देखा जा सकता था.

बता दें कि धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के चलते गंभीर हालत में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनका इलाज घर पर ही करवाने का फैसला परिवार ने लिया था.

Advertisement