Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra Brothers: भरे-पूरे परिवार से ताल्लुक रखते थे धर्मेंद्र, जानें क्या करते थे उनके पिता और भाई

Dharmendra Brothers: भरे-पूरे परिवार से ताल्लुक रखते थे धर्मेंद्र, जानें क्या करते थे उनके पिता और भाई

Dharmendra Brothers: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को मुंबई में अपने घर पर आखिर सांस ली. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक लहर है. जानते हैं किस परिवार में हुआ था धर्म सिंह देओल का जन्म और क्या करते थे उनके पिता और भाई.

By: Tavishi Kalra | Last Updated: November 24, 2025 6:21:21 PM IST



Dharmendra Brothers: Dharmendra Brothers: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को मुंबई में अपने घर पर आखिर सांस ली. लंबे समय से धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ था. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक लहर है. जानते हैं किस परिवार में हुआ था धर्म सिंह देओल का जन्म और क्या करते थे उनके पिता और भाई.

बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र का परिवार बहुत बड़ा था. उनका जन्म पंजाबी परिवार में 8 दिसंबर 1935 को पंजांब के लुधियाना साहनेवाल गांव में एक जाट सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम किशन सिंह देओल और उनकी मां सतवंत कौर थी.

उनका पुश्तैनी गांव डांगो, पखोवाल तहसील रायकोट, लुधियाना (Ludhiana) के पास स्थित है, यहां उनका पुश्तैनी घर है.

उन्होंने अपना बचपन साहनेवाल गांव में बिताया और लुधियाना के गांव ललतों कलां में सरकारी स्कूल से पढ़ाई की, इसी स्कूल में उनके पिता प्रधानाध्यापक (Head Master) थे.

उन्होंने 1952 में अपनी बुआ के शहर फगवाड़ा में मैट्रिक (Matric) की पढ़ाई की. बुआ का बेटा वीरेंदर पंजाबी फ़िल्मों का सुपर स्टार और प्रोड्यूसर डायरेक्टर भी था. आतंक के दौर में लुधिआना में ही फ़िल्म जट ते ज़मीन की शूटिंग के दौरान आतंकियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी.

धर्मेंद्र के 2 भाई हैं. उनके छोटे भाई अजीत सिंह देओल थे जो अभिनेता और निर्माता है. उनके बड़े भाई वीरेंद्र सिंह देओल भी एक अभिनेता थे और 80 के दशक में धर्मेंद्र से भी बड़े स्टार थे.

उनके छोटे भाई अजित देओल ने 1975 में ‘प्रतिज्ञा’ 1982 में आई फिल्म ‘मेहरबानी’ और 1983 में ‘पुत जट्टा दा’ में काम किया , उनका निधन 10 साल पहले 23 अक्टूबर 2015 में हो चुका है.

Dharmendra Death News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, जन्मदिन से 14 दिन पहले दुनिया को कहा ‘अलविदा’

Advertisement