Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Border 2 teaser Out: लाहौर तक गूंजेगी सनी देओल की ललकार, भारत के आगे झुका पाकिस्तान; देखें Border 2 का टीजर

Border 2 teaser Out: लाहौर तक गूंजेगी सनी देओल की ललकार, भारत के आगे झुका पाकिस्तान; देखें Border 2 का टीजर

Border 2 teaser Out: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर 16 दिसंबर को रिलीज हो चुका है. फैंस टीजर देखते ही काफी उत्साहित हो गए हैं. फिल्म की पूरी टीम सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची है.

By: Preeti Rajput | Last Updated: December 16, 2025 2:18:00 PM IST



Border 2 teaser Out: बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. 16 दिसंबर फिल्म का टीजर सामने आ चुका है. इस मौके पर पूरी टीम सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. 

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म 

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों की हिम्मत, एकता और बलिदान को श्रद्धांजलि देती है. टीजर फिल्म की पहली दमदार झलक देता है और इसमें लीड स्टार सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स में मजबूत किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर

इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 का टीजर शेयर करते हुए टी-सीरीज ने लिखा, ‘आवाज़ कितनी दूर तक पहुंचनी चाहिए… इस विजयदिवस पर, साल के सबसे ज़्यादा इंतजार वाले टीजर का जश्न मनाइए. 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में. जय हिंद.’

बॉर्डर 2 की कास्ट

इस सीक्वल में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे कई बड़े सितारे हैं. इसे भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, और टी-सीरीज़ ने जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर इसे पेश किया है. 

Advertisement