बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, धर्मेंद्र ने अपने मुंबई स्थित घर पर आखिरी सांस ली. आज सुबह से ही धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के कयास लगने लगे थे जब उनके घर के बाहर एम्बुलेंस और भारी पुलिस बल को सिक्योरिटी के लिए लगाया गया था.
#WATCH | Maharashtra: Celebrities have started arriving at the residence of veteran actor Dharmendra in Mumbai. An official statement on his health is awaited. pic.twitter.com/uJPe4Koi1t
— ANI (@ANI) November 24, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को पवन हंस क्रिमेटोरियम में किया गया.. एक्टर के निधन की खबर मिलते ही कई बड़े सेलेब्स के उनके घर पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी उनके घर के बाहर सफेद साड़ी में कार से जाते हुए नजर आईं.

बता दें कि 10 नवंबर को धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद कुछ दिनों बाद उनके निधन की खबरें आ गईं जिसपर परिवार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी खबरों की निंदा की और बताया कि एक्टर बिलकुल ठीक हैं. इसके बाद धर्मेंद्र का इलाज अस्पताल के बजाए उनके मुंबई स्थित घर में करवाने का फैसला किया गया और तब से एक्टर घर पर अपना इलाज करवा रहे थे लेकिन 24 नवंबर को उनके निधन की खबर ने फैंस को निराश कर दिया.
हेमा मालिनी ने लगाई थी फटकार
इससे पहले धर्मेंद्र की डेथ की झूठी खबरें फ़ैलाने पर हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, “जो हो रहा है वो माफी के लायक है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें.”
What is happening is unforgivable! How can responsible channels spread false news about a person who is responding to treatment and is recovering? This is being extremely disrespectful and irresponsible. Please give due respect to the family and its need for privacy.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 11, 2025
31 अक्टूबर को बिगड़ी थी तबीयत
10 नवंबर से पहले धर्मेंद्र की तबीयत 31 अक्टूबर को भी बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. तब कुछ समय तक अस्पताल में रहने के बाद उनकी सेहत सुधर गई थी और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
10 नवंबर को जब से धर्मेंद्र की सेहत बिगड़ने की खबर सामने आई थी तभी से फैंस और बॉलीवुड में चिंता की लहर दौड़ गई थी. अस्पताल में बॉलीवुड स्टार्स उनका हालचाल जानने के लिए पहुँचने लगे थे.

किन बीमारियों से जूझ रहे थे एक्टर?
बता दें कि, धर्मेंद्र को बढ़ती उम्र के साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिसके कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके साथ ही उच्च रक्तचाप, जोड़ों का दर्द और उम्र संबंधी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का भी उन्हें सामना करना पड़ रहा था. दरअसल, 89 साल की उम्र में शरीर के लंग्स और हार्ट पहले की तरह मजबूत नहीं रहता है. इसी कारण थकान या ऑक्सीजन की कमी से सांस फूलने लगती है.

‘इक्कीस’ होगी आखिरी फिल्म
89 साल की उम्र में होने के बाद भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते थे. आखिरी बार लोगों ने अपनी हीमैन को कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. जल्द ही उन्हें फिल्म इक्कीस में भी देखा जाएगा.
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
धर्मेंद्र बॉलीवुड के आइकॉनिक स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने करीब सात दशकों तक बॉलीवुड में 300 फिल्मों में काम किया. उनकी बेहतरीन फिल्मों में चुपके चुपके, शोले, सीता और गीता, बंदिनी, आई मिलन की बेला, बहारें फिर आएंगी, दिल ने फिर याद किया, दुल्हन एक रात की समेत कई फिल्में शामिल हैं.