संजीव कुमार ने ठुकराया प्यार, सुलक्षणा पंडित ने ताउम्र नहीं की शादी, उन्हीं की डेथ एनिवर्सरी पर गई जान

70 के दशक की हिट बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित अब हमारे बीच नहीं हैं. 6 नवंबर को उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली.

Published by Kavita Rajput

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit)  का निधन हो गया है. 6 नवंबर को 71 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. वह लंबी बीमारी की वजह से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थीं. म्यूजिक कंपोजर और उनके भाई ललित पंडित ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी बताया है कि 7 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ललित ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, उनका निधन रात 8 बजे हुआ, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. 

सुलक्षणा की जिंदगी पर नजर डालें तो उनका जन्म 12 जुलाई, 1954 को रायगढ़, छत्तीसगढ़ में हुआ था. वह मंझी हुई सिंगर और एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 1975 में संजीव कुमार के अपोजिट फिल्म ‘उलझन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह संकोच, हेरा फेरी, अपनापन, खानदान और वक्त की दीवार जैसी फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में संजीव कुमार, राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक्टर्स के साथ काम किया था.  

संजीव कुमार ने ठुकरा दिया लव प्रपोजल, ताउम्र नहीं की शादी

Related Post

फिल्मों में साथ काम करते हुए सुलक्षणा पंडित एक्टर संजीव कुमार से प्यार कर बैठी थीं. सुलक्षणा ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन संजीव कुमार तब हेमा मालिनी को चाहते थे इसलिए उन्होंने सुलक्षणा का ऑफर ठुकरा दिया. इस बात से सुलक्षणा इस कदर आहत हो गईं कि उन्होंने ताउम्र शादी न करने का फैसला कर लिया. सुलक्षणा ताउम्र इस फैसले पर कायम रहीं. यहां तक कि 1985 में संजीव कुमार की मौत के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और गुमनामी में जिंदगी बिताने लगीं. 

संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर गई जान

 ये संयोग ही कहा जाएगा कि जिन संजीव कुमार से सुलक्षणा बेपनाह मोहब्बत करती थीं, उनकी 6 नवंबर को डेथ एनिवर्सरी हुआ करती है. सुलक्षणा की मौत संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी के दिन ही हुई. 

Kavita Rajput

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026