साल 2023 बॉबी देओल के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में भले ही उनका किरदार महज 15 मिनट का था, लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग से पूरे सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया. लोगों ने उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
‘एनिमल’ की कामयाबी के बाद अब बॉबी देओल की 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोल्जर’ एक बार फिर सुर्खियों में है. ये फिल्म न सिर्फ हिट रही थी, बल्कि इसके बाद बॉबी को इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद एक्टर के रूप में पहचाना जाने लगा. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से चार गुना ज्यादा कमाई की थी.
प्रीति जिंटा बनीं मेकर्स की तीसरी पसंद
हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ‘सोल्जर’ की फीमेल लीड के लिए पहले करीना कपूर को कास्ट किया जा रहा था. लेकिन उस समय करीना की उम्र महज 16 साल थी और उनकी मां बबीता को लगा कि फिल्मों में आने के लिए ये समय बहुत जल्दी है.
इसके बाद फिल्म का ऑफर गया करिश्मा कपूर को, जो उस समय टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. लेकिन उन्होंने फीस को लेकर असहमति जताते हुए फिल्म करने से मना कर दिया. आखिरकार, ये रोल गया प्रीति जिंटा को और यहीं से उनके करियर ने भी रफ्तार पकड़ ली.
प्रीति और बॉबी की केमिस्ट्री
‘सोल्जर’ में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी को लोगों का भरपूर प्यार मिला. ये फिल्म प्रीति के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक थी और इसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म में उनके काम के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला.
दमदार सपोर्टिंग कास्ट और हिट म्यूजिक
फिल्म की स्टोरी के साथ-साथ इसकी सपोर्टिंग कास्ट भी बेहद मजबूत थी. इसमें राखी गुलजार, फरीदा जलाल, सुरेश ओबेरॉय, आशीष विद्यार्थी, शरत सक्सेना और दलीप ताहिल जैसे मंझे हुए कलाकार थे. फिल्म के गाने भी उस दौर में सुपरहिट रहे – ‘मेरी जान’, ‘तेरा रंग बल्ले-बल्ले’ जैसे गानों ने युवाओं में काफी धूम मचाई थी.
कुल 6 अवॉर्ड्स और बॉक्स ऑफिस पर धमाका
‘सोल्जर’ ने न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि 38 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा हिट साबित हुई. इसके साथ ही फिल्म ने 6 बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए.
जहां एक फिल्म एक्टर को फिर से स्टार बना सकती है, वहीं पुरानी फिल्में भी समय के साथ एक बार फिर लोगों के दिलों में जगह बना सकती हैं. बॉबी देओल की ‘सोल्जर’ इसका बेहतरीन एग्जांपल है – एक ऐसी फिल्म जिसे दो बड़ी अदाकाराओं ने मना कर दिया और उसी फिल्म ने किसी नए चेहरे (प्रीति जिंटा) को सुपरस्टार बना दिया.