इमोशन्स से खेलता है बॉलीवुड, थिएटर में लोगों को रोने के देता है पैसे! Bigg Boss 19 में मृदुल ने खोली पोल

Mridul Tiwari on Saiyaara: थिएटरों में फिल्म देखने, रोने और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना फिल्मों को प्रमोट करने का नया तरीका है. यह तरीका हाल में रिलीज हुई सैयारा में बहुत बेबाकी और बेर्शमी से अपनाया गया है.

Published by Prachi Tandon

Saiyaara Movie Fake PR Game: बॉलीवुड वालों ने फिल्मों को प्रमोट करने का नया तरीका खोज निकाला है, जिसमें वह थिएटरों में ऐसे लोगों को बैठाते हैं, जो उनके लिए रोने-धोने का नाटक करें और फिर जाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. जी हां, यह स्ट्रैटजी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा के लिए अपनाई गई थी. ऐसा हम नहीं, बल्कि बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी और अशनूर कौर ने कहा है. मृदुल और अशनूर ने बिग बॉस के घर में बातचीत के दौरान ऐसा दावा किया है कि सैयारा देखकर रोने के लिए लोगों को पैसे दिए गए हैं. 

मृदुल तिवारी ने खोली सैयारा के फेक पीआर की पोल

दरअसल, बिग बॉस के हालिया एपिसोड में गौरव खन्ना कहते हैं कि उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा नहीं देखी है. फिर वह मृदुल और अशनूर से फिल्म कैसी पूछते हैं. साथ ही कहते हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें लोग रो रहे थे, कपड़े फाड़ रहे थे. क्या फिल्म सच में इतनी इमोशनल है? गौरव खन्ना के सवाल पर मृदुल तिवारी पोल खोलते हुए कहते हैं- अरे, ऐसा कुछ भी नहीं है भाई. इतना ही नहीं, मृदुल आगे कहते हैं सच कहूं तो इंस्टाग्राम वाले लोगों से कहा गया था कि तुम्हें थिएटर जाकर ऐसा सब करना है. 

अशनूर कौर ने सैयारा का रोना-धोना बताया पीआर स्टंट

मृदुल तिवारी जब सैयारा की पोल खोलते हैं, तो अशनूर कौर भी उनका सपोर्ट करती हैं. अशनूर कहती हैं, हां यह सब पीआर स्टंट था. गौरव खन्ना पहले चौंकते हैं और फिर फिल्म के बारे में पूछते हैं. तब अशनूर कहती है, ठीक है, एक बार देखी जा सकती है. साथ ही वह कहती हैं इतनी इमोशनल भी नहीं है कि लोगों को रूला दे. हाइप ने इसे अच्छा बनाया है. 

ये भी पढ़ें: थिएटर्स के बाद कब ओटीटी पर आ रही है ‘थामा’, जानें कहां देख पाएंगे आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म?

बता दें, मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा जुलाई 2025 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयारा फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर 329 करोड़ और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 569 करोड़ की कमाई की थी. 

ये भी पढ़ें: 30 साल की होते ही हसीना ने सारे कपड़े उतारे, रेत पर लेटकर दिया ‘न्यूड’ पोज 

Prachi Tandon

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026