Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Avatar 3 vs Dhurandhar: क्या Avatar 3 तोड़ देगी रणवीर की Dhurandhar का रिकॉर्ड, जानें पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाएं?

Avatar 3 vs Dhurandhar: क्या Avatar 3 तोड़ देगी रणवीर की Dhurandhar का रिकॉर्ड, जानें पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाएं?

Avatar 3 vs Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का अभी बड़े पर्दे पर तहलका बरकरार है. इस बीच'अवतार: फायर एंड एश' भी सिनेमाघरों में पहुंच गई है. आइए जानते हैं कि पहले दिन 'अवतार: फायर एंड एश' 'धुरंधर' को टक्कर दे पाई है कि नहीं?

By: Preeti Rajput | Published: December 20, 2025 9:31:27 AM IST



Avatar 3 vs Dhurandhar Box Office Collection: हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ सिनेमाघरों में आ चुकी है. इस फिल्म का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे थे. फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह की धुरंधर का जलवा अभी भी पर्दे पर जारी है. फिल्म कमाई के मामले में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से आगे निकल चुकी हैं. फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. फैंस को गाने से लेकर किरदार सभी काफी पसंद आ रहा है. 

अवतार: फायर एंड एश’ की पहले दिन की कमाई 

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अवतार: फायर एंड एक’ ने पहले दिन 20 करोड़ का अच्छा खास कलेक्शन किया है. वहीं इसकी ऑक्यूपेंसी 69.68% करीब रही. अवतार: फायर एंड एश’ को दर्शकों से अच्छा खास रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगी है. 

धुरंधर का धमाल जारी 

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ अभी भी सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. फिल्म ने 15वें दिन फिल्म ने 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही इसकी कुल कमाई करीब 483 करोड़ तक पहुंच गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ की कमाई की है. जिसके मुताबिक अवतार: फायर एंड एश’ धुरंधर से पीछए रह गई है. 

धुरंधर’ की स्टारकास्ट

‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं. वहीं संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी लीड किरदार निभा रहे हैं. सारा अर्जुन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement