Anushka Sharma Chakda Xpress Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लगभग 7 सालों से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. वह आखइरी बार शाहरुख खान के साथ साल 2018 में जीरो फिल्म में दिखाई दी थीं. जीरो फिल्म के बाद अनुष्का शर्मा चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देने वाली थीं. इस फिल्म की उन्होंने शूटिंग भी साल 2022 में पूरी कर रही थी. लेकिन, यह फिल्म कभी सिनेमाघरों तक पहुंच ही नहीं पाई. हालांकि, अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि चकदा एक्सप्रेस के मेकर्स अब जल्द से जल्द फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं और ऑडियंस को क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की कहानी दिखाना चाहते हैं.
क्या 7 साल बाद कमबैक करेंगी अनुष्का शर्मा?
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद चकदा एक्सप्रेस के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के टॉप एग्जीक्यूटिव्स को अपनी फिल्म रिलीज करने की रिक्वेस्ट की है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स का दावा है कि हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप एग्जीक्यूटिव्स को लिखा है कि क्या वह इस विवाद से ऊपर उठकर फिल्म को रिलीज कर सकते हैं. झूलन दी जैसी दिग्गज हस्ती पर बनी बायोपिक दर्शकों तक पहुंचने की हकदार है.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म सालों से इसलिए अटकी हुई है क्योंकि नेटफ्लिक्स के प्रमुखों को फिल्म का रिजल्ट पसंद नहीं आया है. सोर्स का यह भी कहना है कि प्रोडक्शन हाउस का बजट खत्म हो गया था जिसकी वजह से परेशानी बढ़ गई.
ये भी पढ़ें: कौन हैं वो एस्ट्रोलॉजर? जिसने की थी विक्की-कैटरीना के लिए बेटी होने की भविष्यवाणी, हुआ बेटा
क्या रिलीज हो पाएगी चकदा एक्सप्रेस?
चकदा एक्सप्रेस के राइट्स फिलहाल नेटफ्लिक्स के पास हैं. वहीं, रिपोर्ट की मानें तो सोर्स का कहना है कि हालिया जीत ने बायोपिक पर फिर से लोगों का फोकस ला दिया है. ऐसे में नेटफ्लिक्स की टीम में भी इंटरनल डिस्कशन शुरू हो गए हैं और चकदा एक्सप्रेस की रिलीज पर इस महीने के आखिरी में फैसला लिया जा सकता है. इस फैसले में यह तय किया जा सकता है कि जो भी एकस्ट्रा काम फिल्म में किया जाना है उसे करने के बाद चकदा एक्सप्रेस को रिलीज किया जा सकता है या नहीं.
बता दें, अनुष्का शर्मा स्टारर चकदा एक्सप्रेस महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड एक बायोपिक फिल्म है. वहीं, अगर सब सही रहता है तो फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.
ये भी पढ़ें: आंखों पर चश्मा, हाथ में सिगार… Arjun Rampal झक्कास लुक आउट; Ranveer Singh ने ट्रेलर रिलीज डेट से भी उठाया पर्दा