Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Aishwarya Rai Bachchan ने धर्म और जाति पर दिया बड़ा बयान, PM Modi के छुए पैर, कहां हुई थी मुलाकात?

Aishwarya Rai Bachchan ने धर्म और जाति पर दिया बड़ा बयान, PM Modi के छुए पैर, कहां हुई थी मुलाकात?

Aishwarya Rai Bachchan News: ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में दिवंगत आध्यात्मिक गुरू श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया था. कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के सामने धर्म और जाति पर बड़ी बात कह दी है.

By: Prachi Tandon | Last Updated: November 19, 2025 2:39:29 PM IST



Aishwarya Rai Bachchan on Caste and Religion: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक मंच से धर्म और जाति पर ऐसी बात कह दी है, जिसके बाद वह सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुई हैं. जहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ भी मंच साझा किया है और अब वहां से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. 

धर्म और जाति पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने क्या कहा?

दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंच पर आकर भाषण दिया है. जहां एक्ट्रेस ने पहले सत्य साईं बाबा को प्रणाम किया और फिर पीएम मोदी समेत सभी मंत्रियों का अभिवादन करते हुए कई बातें कही हैं, लेकिन उनका एक स्टेटमेंट सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या राय ने सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से कहा, सिर्फ एक ही जाति है, वह है मानवता. केवल एक ही धर्म है, प्रेम का धर्म. केवल एक ही भाषा है, दिल की भाषा और सिर्फ एक ही ईश्वर है और वह यूनिवर्सल है. साईं राम, जय हिंद. 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने पीएम मोदी के छुए पैर 

दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी समारोह का कार्यक्रम 19 नवंबर को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ कई मंत्रियों और ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी हिस्सा लिया था. कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने मंच से संबोधन दिया और पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन ने स्टेज पर पीएम मोदी के पैर भी छुए हैं.  

ऐश्वर्या ने पीएम मोदी के पैर भी छुए-वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंच से कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद करती हूं कि वह आज इस कार्यक्रम में हमारे साथ हैं और इस अवसर की शोभा बढ़ा रहे हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं आपके प्रेरणादायक, मार्गदर्शक और प्रभावशाली विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहती हूं. आपका यहां होना इस शताब्दी उत्सव को खास बना रहा है और हमें स्वामी के उस संदेश की याद दिला रहा है कि सच्चा नेतृत्व सेवा है और मनुष्य की सेवा करना ही ईश्वर की सेवा है… 

ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने रखा अपने लाडले का क्यूट नाम, शेयर कर दी पहली फोटो

Advertisement