Home > मनोरंजन > बड़े पर्दे की हसीनाओं ने ओटीटी पर भी मचाया कहर, कियारा-सुष्मिता बनीं डिजिटल क्वीन

बड़े पर्दे की हसीनाओं ने ओटीटी पर भी मचाया कहर, कियारा-सुष्मिता बनीं डिजिटल क्वीन

Bollywood Actress Ruled OTT: बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी धमाल मचाया हुआ है। कियारा से लेकर सुष्मिता सेन तक ने ओटीटी में दमदार परफॉर्मेंस दी है।

By: Shraddha Pandey | Published: August 2, 2025 4:29:15 PM IST



बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने ओटीटी पर भी अपना सिक्का जमा लिया है।  इस लिस्ट में वो तमाम हसीनाएं शुमार हैं जो एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत पहले से ही राज कर रही हैं। 90 के दशक से लेकर अबतक की हिरोइनों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब्जा किया है। इससे फायदा ये भी हुआ कि फैंस अपने पसंदीदा सितारों को सिनेमा के साथ साथ ओटीटी पर अलग अलग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसीलिए वो अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस की फिल्में देखने के लिए एक्साइटेड भी रहते हैं। 

 इस लिस्ट में कई अप्सराएं शुमार हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन जिन्होंने ओटीटी के साथ अपना धमाकेदार कमबैक किया उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘आर्या’ सीरीज में उनकी फियरलेस मां की छवि ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वहीं राधिका आप्टे अपने इंटेंस और थ्रिलर रोल्स में हमेशा की तरह कमाल करती दिखीं। तब्बू ने भी ओटीटी पर ‘खूफिया’ जैसी सीरीज़ में अपने संजीदा अभिनय से OTT की क्वीन होने का खिताब लगभग पक्का कर लिया। 

कियारा आडवाणी का ओटीटी पर दिखा अलग रूप

बड़े पर्दे पर राज करने वाली कियारा आडवाणी ने “गिल्टी” जैसी ओटीटी फिल्म में ग्रे शेड किरदार निभाकर सबको चौंका दिया. उनकी एक्टिंग ने ये साबित कर  दिया कि कभी टैलेंट की सीमा नहीं बन सकती। वो हर किरदार में खुद को बखूबी ढाल लेती हैं। यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है।

70 की उम्र में भी Rekha की खूबसूरती और फिटनेस का मुकाबला नहीं, बचपन से फॉलो करती हैं ये रुटीन,सीक्रेट आया सामने

इन हसीनाओं ने भी ओटीटी पर छोड़ी गहरी छाप

इसी कड़ी में कीर्ति कुल्हारी, श्रिया पिलगांवकर, हर्षिता गौर और श्वेता त्रिपाठी जैसे टैलेंटेड चेहरों ने भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा भी जल्द ही ओटीटी पर अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। ओटीटी की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यहां स्टारडम से ज्यादा कहानी और किरदार बोलते हैं। इन एक्ट्रेसेस ने ये बात साबित भी कर दी है। इनके ओटीटी कमबैक को लेकर पब्लिक का रिएक्शन भी बेहद पॉज़िटिव रहा है। सोशल मीडिया पर रिव्यूज़ की बाढ़ आ चुकी है, और लोग इनपर बनी वेबसीरीज़ को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

Advertisement