Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों के बेहद करीब हैं। जब आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आया था, तब शाहरुख अपने बेटे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे थे। वहीं, जब आईपीएल मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनकी बेटी सुहाना खान के साथ बदसलूकी हुई थी, तब भी अभिनेता अपनी बेटी के लिए आगे आए थे। यहां तक कि जब शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम की जन्म के समय हालत गंभीर थी, तब भी अभिनेता अस्पताल जाते रहे।
दो बच्चों के माता-पिता बनने के बाद, शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने तीसरे बच्चे अबराम खान का स्वागत किया। अबराम का जन्म साल 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। शाहरुख अपने लाडले अबराम के बेहद करीब हैं। हालांकि, एक बार अबराम ने कुछ ऐसा किया जिससे शाहरुख को लगा कि शायद वह एक अच्छे पिता नहीं हैं।
जब बेटे ने शाहरुख की नहीं सुनी
टीवी ९की रिपोर्जोट के मुताबिक यह किस्सा शाहरुख ने अपनी फ्लॉप फिल्म ‘जीरो’ के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार वह अबराम के पास जाकर बैठ गए थे और अबराम को अपने पास बैठने के लिए कहा था। लेकिन अबराम बिना कुछ कहे अपने शाहरुख खान के पास से उठकर चला गया।
अबराम के ऐसा करने से शाहरुख हैरान रह गए थे। शायद तब अभिनेता को एहसास हुआ कि शायद फिल्मों की वजह से वो बच्चों को समय नहीं दे पा रहा हैं। इस घटना पर उन्होंने कहा, “तब मेरे मन में यह विचार आया कि शायद मैं एक अच्छा पिता नहीं हूँ। वह मुझसे प्यार नहीं करती।”