Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, असल ज़िंदगी में भी बेहद दिलचस्प किस्सों से भरे पड़े हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने एक पुराने वाकये को याद करते हुए कहा कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर की वजह से उनकी शादी के दिन का मज़ा किरकिरा हो गया था। बात है 18 अप्रैल 1986 की। आमिर खान ने चुपचाप अपनी प्रेमिका रीना से शादी कर ली थी। उन्होंने ये शादी बिना अपने माता-पिता को बताए की थी। ये दिन आमिर के लिए बेहद खास था। लेकिन इसी दिन एशिया कप के फाइनल में जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर भारत के खिलाफ छक्का मारकर पाकिस्तान को मैच में जीत दिलाई थी।
सब मियांदाद के सिक्स में डूबे
अभिनेता आमिर खान ने बताया कि जब वह घर लौटे, तो उन्हें लगा कि अब लोग शादी के बारे में सवाल करेंगे, लेकिन सभी लोग टीवी स्क्रीन से चिपके हुए थे। सबकी जुबान पर था, “मियांदाद ने आखिरी गेंद पर सिक्स मारा!” आमिर ने कहा, “मैं और रीना बहुत घबराए हुए थे, लेकिन किसी को हमारी शादी से कोई मतलब ही नहीं था, सब क्रिकेट में मस्त थे।”
फ्लाइट में मियांदाद से हुई मुलाकात
आमिर ने इस मज़ेदार किस्से को और भी रोचक बनाते हुए बताया कि सालों बाद उनकी मुलाकात जावेद मियांदाद से एक फ्लाइट में हुई। आमिर ने मुस्कुराते हुए मियांदाद से कहा, “जावेद भाई, आपने मेरी शादी खराब कर दी थी! उस दिन आपने छक्का मारा और मैं डिप्रेशन में चला गया था।” इस पर मियांदाद भी हंस पड़े थे।
मियांदाद का वो ऐतिहासिक छक्का
जावेद मियांदाद द्वारा मारा गया वो सिक्स आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस के ज़ेहन में ताज़ा है। पाकिस्तान को जीत दिलाने वाला वो पल इतिहास में दर्ज हो गया। मगर आमिर खान के लिए ये पल एक भावनात्मक नुकसान की तरह था, क्योंकि उसी दिन उनकी नई जिंदगी की शुरुआत भी थी। बता दें, क्रिकेट और फिल्मी सितारों का नाता कोई नया नहीं है। विराट-अनुष्का, राहुल-अथिया से लेकर शाहरुख खान जैसे सितारे क्रिकेट में गहराई से जुड़े रहे हैं। और अब आमिर खान का यह किस्सा बता रहा है कि क्रिकेट की एक गेंद भी बॉलीवुड की कहानियों का हिस्सा बन सकती है।