Bobby Deol First Film: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किए हैं. उन्होंने फिल्म बरसात से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म से ट्विंकल खन्ना ने भी डेब्यू किया था. ट्विंकल ने तो फिल्में छोड़ दीं लेकिन बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में सफलता के झंडे गाड़ दिए. हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने खुलासा किया कि फिल्म ‘बरसात’ के लिए ट्विंकल खन्ना पहली चॉइस नहीं थीं बल्कि ये फिल्म तो सबसे करिश्मा कपूर को ऑफर हुई थी.

करिश्मा इनसिक्योर थीं: बॉबी
बॉबी ने कहा, दरअसल, मैं करिश्मा कपूर के साथ अपना करियर शुरू करने वाला था मगर मेरी फिल्म की स्क्रिप्ट तब तक पूरी नहीं हुई थी. स्क्रिप्टिंग चालू थी. उस ज़माने में ऐसा था कि महिलाओं के करियर ज्यादा सालों तक नहीं चलते थे लेकिन अब ये चीज़ बदल गई है जो कि अच्छी बात है. तो तब करिश्मा थोड़ी इनसिक्योर थीं और मैं उन्हें इसके लिए बिलकुल गलत नहीं मानता हूं.
इस वजह से करिश्मा ने ‘प्रेम कैदी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया जो कि 1991 में रिलीज हुई थी. ये मेरा और ट्विंकल का भाग्य था कि हमने साथ में डेब्यू किया. फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना उनका अपना डिसीजन था क्योंकि वो बिलकुल भी कंफर्टेबल नहीं थीं. वो हमेशा से फीयरलेस रही हैं. ट्विंकल का अपना एक एटीट्यूड रहा है जो कि आप अब भी देख सकते हैं.उनकी अपनी दुनिया है इसलिए उन्होंने राइटर बनना चूज किया और वो इसमें बेहतरीन हैं.

फिल्म ‘बरसात’ से जुड़ी अच्छी यादें बताते हुए बॉबी ने कहा, एक नहीं कई यादें हैं. फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट मेरे जन्मदिन 27 जनवरी को हुआ था. तब मैं 22-23 साल का रहा होऊंगा. उस समय शेखर कपूर फिल्म के डायरेक्टर थे लेकिन उन्हें बैंडिट क्वीन करनी थी तो फिर राजकुमार संतोषी ने मेरी फिल्म डायरेक्ट की.
एनिमल से चमका करियर
बरसात के बाद बॉबी गुप्त, करीब, सोल्जर, बादल, बिच्छू, अजनबी, हमराज़ और झूम बराबर झूम जैसी फिल्मों में नज़र आए लेकिन उनका करियर परवान नहीं चढ़ा. बॉबी को फिर 2024 में आई फिल्म एनिमल से ज़बरदस्त सफलता मिली जिसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था. हाल ही में उन्हें बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड में देखा गया जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई है.