Bigg Boss 1: कौन था Bigg Boss के पहले सीजन का Winner, सबसे ज्यादा विवादों में रहा ये कंटेस्टेंट; जानें कौन-कौन था घर का सदस्य?

Bigg Boss Season 1: बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 19 हाल ही में खत्म हुआ है. बीते कई सालों से इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस का पहला सीजन किसने होस्ट किया था और कौन पहला विनर रहा था?

Published by Preeti Rajput

Bigg Boss Season 1: बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 19 हाल ही में खत्म हुआ है. इस सीजन के विनर टीवी स्टार गौरव खन्ना बने है. पिछले काफी सालों से बिग बॉस बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस का इतिहाल 19 साल पुराना है. आज हम आपको पहले सीजन के बारे में बताने जा रहे हैं. टीवी का सबसे पॉपूलर रिएलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. यह शो सबसे पहले सोनी में प्रसारित हुआ था. पहले सीजन की शुरुआत त 3 नवंबर 2006 से हुई थी. करीब 86 दिन बाद 26 जनवरी 2007 में खत्म हुआ था. इस सीजन को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. 

किसने किया था पहला सीजन होस्ट?

पहले सीजन को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. बिग बॉस विदेशों में चलने वाले ‘बिग ब्रदर’ रिएलिटी शो पर ही आधारित है. इस शो में भी सेलिब्रिटीज को ही कंटेस्टेंट के रूप में एक घर के भीतर लाया जाता है. इस पहले सीजन का नाम ‘बिग बॉस- कहीं उसकी नजर, आप पर तो नहीं’ इसका टैग हर सीजन में बदलता रहता है. पहले सीजन से नॉमिनेशन, टास्क, कैप्टनसी, इविक्शन का सिलसिला अभी तक फॉलो होता आ रहा है. 

कौन-कौन थे कंटेस्टेंट?

बिग बॉस के पहले सीजन में कुल 14 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट आएं थे. राहुल रॉय, कैरोल ग्रासिअस, रवि किशन, राखी सावंत, अमित शाद, रुपाली गांगुली, बाबा सहगल, रागिनी शेट्टी , दीपक तिजोरी, अनुपमा वर्मा, आर्यन वैद्य, कश्मीरा शाह, दीपक परासर और बॉबी डार्लिंग बिग बॉस के घर में आए थे. 

Related Post

सीजन 1 में हुआ था विवाद

बिग बॉस के घर में राखी सावंत विवाद का सबसे बड़ा कारण बनी थी. बसे बड़ा विवाद राखी सावंत और अमित शाद के बीच हुआ था. दोनों के बीच झगड़ा राखी के एक फेवरेट कप को लेकर हुआ था. जिसपर ‘द वर्ल्ड्स सेक्सिएस्ट वुमन’, जिसे अमित साद ने यूज कर लिया था. जिसे लेकर राखी सावंत काफी गुस्सा हो गई थी. इस बात को लेकर राखी ने कश्मीरा शाह से बात की थी. उन्होंने कहा था कि “उन्हें अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए.” तब अमित ने झगड़े के बीच कहा था कि मैं तुमे इस शो से बाहर निकाल दूंगा. जिसके कारण काफी बड़ा विवाद हो गया था.

कौन था पहला विनर?

बिग बॉस के पहले सीजन ने विनर राहुल रॉय थे. उनकी शो में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग थी. बिग बॉस के आखिरी हफ्ते में उनके साथ दो अन्य कंटेस्टेंट पहुंचे थे. जो दूसरे और तीसरे पॉजिशन पर रहे. रनर अप कैरोल ग्रासिअस रहीं, वहीं सेंकेंड रनर अप भोजपुरी एक्टर रवि किशन थे.  

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

Korean Skincare Tips: ग्लास स्किन क्या है और इसे पाने का सही तरीका, जानिए कोरियन ब्यूटी रूटीन का पूरा राज?

Glass skin tutorial: इसके सबसे ज़्यादा चर्चित एक्सपोर्ट्स में से एक है कोरियन ग्लास स्किन.…

December 17, 2025

मिलावटी दूध, पनीर और खोया को लेकर FSSAI का बड़ा एक्शन; देशभर में अभियान चलाने का दिया आदेश

FSSAI nationwide enforcement drive: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सभी राज्यों और…

December 16, 2025

डॉलर के मुकाबले पहली बार 91 के पार पहुंचा रुपया, 36 पैसे की हुई गिरावट; जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

Indian Currency Decline: मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेड में रुपया 36 पैसे गिरकर पहली बार अमेरिकी…

December 16, 2025