Home > मनोरंजन > ओटीटी > Bigg Boss 19: सलमान खान पर बायस होने का आरोप, शार्दुल पंडित ने मेकर्स की पोल खोली

Bigg Boss 19: सलमान खान पर बायस होने का आरोप, शार्दुल पंडित ने मेकर्स की पोल खोली

Shardul Pandit Slams Salman Khan: बिग बॉस 19 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने अभिषेक बजाज पर सवाल उठाए. जिसके बाद फैंस ने सलमान को बायस बताया. वहीं, शार्दुल पंडित ने मेकर्स की एडिटिंग पर हमला बोला है.

By: Shraddha Pandey | Published: October 6, 2025 4:05:19 PM IST



Weekend Ka Vaar Latest Episode: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है. इस बार सलमान खान (Salman Khan) ने अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की आमाल मलिक (Amaal Mallik) से हुई लड़ाई पर सवाल उठाए और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) को ‘Arogant’ कह दिया. बस फिर क्या था, फैंस भड़क उठे और सलमान पर बायस होने का आरोप लगा दिया.

इसी बीच, टीवी पर्सनैलिटी और बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के एक्स-कॉन्टेस्टेंट शार्दुल पंडित (Shardul Pandit) ने शो के मेकर्स पर सीधा हमला बोला. इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर करते हुए शार्दुल ने कहा कि “बिग बॉस सिर्फ चुनिंदा कंटेंट दिखाता है और एडिटिंग से पूरा खेल बदल देता है।”

उन्होंने साफ कहा- “Bigg Boss me bade bade creators ko laya jaata hai phir unko niche giraya jaata hai yeh bolke, ‘aap dikh nahi rahe, aap kuch kar nahi rahe,’ lekin dikh nahi rahe wala blame contestants ka nahi, editors ka hai… kyunki kenchi toh aapke haath mein hai.”

शार्दुल का वीडियो वायरल

शार्दुल यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि शो में सिर्फ झगड़े और लव-एंगल्स को क्यों हाईलाइट किया जाता है? “Aap kaise decide kar sakte ho ki audience ko kya dekhna hai?”

उन्होंने मेकर्स को फॉलोअर्स पर तंज कसने पर भी लताड़ा- “Contestants ko bolte ho ki unke followers fake hai. Bhai, wahi followers karke toh aapne unhe bulaya hai. Log unhe pasand karte hai kyunki wo gandagi nahi paros rahe.”

क्या सच में रियलिटी शो है बिग बॉस

दूसरी तरफ, वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक को फिजिकल फाइट के लिए जिम्मेदार ठहराया और अशनूर पर आमाल मलिक की कथित टिप्पणी को क्लियर किया, जिसमें सलमान ने कुनिका सदानंद का नाम लिया. लेकिन दर्शकों को यह सब रास नहीं आया. ट्विटर से लेकर इंस्टा तक, फैंस ने सलमान को बायस कहकर जमकर ट्रोल किया. अब सवाल यही है, क्या ‘बिग बॉस’ वाकई ‘रियलिटी शो’ है, या फिर सिर्फ एडिटिंग और ड्रामा का खेल?

Advertisement