Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) हमेशा की तरह धमाकेदार रहा, लेकिन इस बार शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा एक खास कंटेस्टेंट पर जमकर बरसा। जी हां, बात हो रही है म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) की, जो शो में अपने “लेजी अंदाज” के लिए लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
एपिसोड में सलमान ने सीधे अमाल से सवाल किया और कहा कि “इतना सोने वाला कंटेस्टेंट मैंने आज तक नहीं देखा।” सलमान का ये डायलॉग सुनकर घर का माहौल पलभर में बदल गया। जहां एक तरफ बाकी घरवाले हंसते हुए नजर आए, वहीं अमाल थोड़े असहज दिखे।
नींद का सच आया सामने
दरअसल, अमाल मलिक शुरुआत से ही घर में अपनी स्लीपिंग पैटर्न को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने खुद खुलासा किया था कि उन्हें स्लीप एप्निया नाम की मेडिकल कंडीशन है। इसमें मरीज नींद के दौरान 15–20 सेकंड तक सांस लेना बंद कर देता है। यही वजह है कि उन्हें लगातार नींद और थकान महसूस होती है।
शो में उन्होंने यहां तक दिखाया था कि वे अपनी सेहत संभालने के लिए सीपीएपी मशीन का इस्तेमाल करते हैं। मगर इसके बावजूद, घरवाले और अब सलमान खान भी इस बात को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आ रहे कि कोई कंटेस्टेंट पूरे दिन सोता रहे।
सलमान की सख्त चेतावनी
सलमान ने अमाल को साफ शब्दों में कहा कि “ये कोई म्यूजिक स्टूडियो नहीं है कि जब मन किया तब काम किया और बाकी वक्त सोते रहे। बिग बॉस में रहना है तो पूरे फोकस और एनर्जी के साथ खेलना होगा।” ये सुनकर अमाल कुछ देर तक खामोश रहे और सिर्फ इतना बोले कि वे अपनी सेहत का भी ख्याल रख रहे हैं। और अब उनकी बात का भी ख्याल रखेंगे।