Categories: मनोरंजन

‘प्रियंका जग्गा 2.0’ नाम से क्यों ट्रोल हो रही हैं फरहाना भट? नया रुप देख ‘पीस एक्टिविस्ट’ पर भड़के फैंस

Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 के घर के हंगामा कभी खत्म नहीं होता है, कभी कुछ न कुछ लगा ही रहता है. इन दिनों कंटेस्टेंट फरहाना भट अपनी बेबाकी के लिए वायरल हो रही है, लोगों का कहना है कि वो ये हैं भी या नहीं.

Published by Sanskriti Jaipuria

Bigg Boss 19 : कश्मीर की एक्ट्रेस और खुद को ‘पीस एक्टिविस्ट’ कहने वाली फरहाना भट जब बिग बॉस हाउस में आईं, तो उन्होंने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा था कि वो घर में शांति और संतुलन बनाए रखने आई हैं. शुरुआत में उनका रवैया शांत नजर आया. लेकिन ये शांति ज्यादा दिन टिक नहीं पाई. एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ था कि फरहाना को घर से एविक्ट कर दिया गया. हालांकि, बिग बॉस ने उन्हें एक सीक्रेट रूम में भेजकर एक और मौका दिया और यहीं से कहानी ने यू-टर्न लिया.

सीक्रेट रूम में बैठकर फरहाना ने देखा और सुना कि बाकी कंटेस्टेंट उनके बारे में क्या सोचते हैं. शायद यहीं से उन्होंने तय कर लिया कि अब उन्हें किसी की परवाह नहीं करनी. लौटने के बाद फरहाना का अंदाज पूरी तरह बदल गया. अब वो न केवल ज्यादा बेबाक थीं, बल्कि हर बात पर गुस्सा और तानेबाजी करती नजर आईं. जो फरहाना शांति की बात करती थीं, वही अब अपशब्दों की बौछार कर रही थीं.

Related Post

‘बी ग्रेड’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’, ‘2 कौड़ी का इंसान’

फरहाना की जुबान अब बेकाबू होती जा रही है. वो किसी को ‘2 कौड़ी का इंसान’ कह रही हैं, तो किसी को ‘बी ग्रेड आदमी’. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके बर्ताव की तुलना प्रियंका जग्गा और KRK से करनी शुरू कर दी है. यहां तक कि उन्हें “प्रियंका जग्गा 2.0” कहा जाने लगा है. लोगों का मानना है कि फरहाना का बदला हुआ रूप केवल फुटेज पाने की कोशिश है, न कि कोई असली गेम प्लान.

जनता का गुस्सा और सवाल

लोगों की राय अब फरहाना के खिलाफ जाती दिख रही है. एक यूजर ने लिखा, “फरहाना सिर्फ चिल्ला रही हैं, असली गेम तो गौरन खन्ना खेल रहा है.” वहीं कई लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या ये वही फरहाना हैं जो खुद को ‘पीस एक्टिविस्ट’ बताती थीं? अब देखना ये होगा कि बिग बॉस हाउस में उनका ये रूप उन्हें आगे ले जाता है या एक बार फिर बाहर का रास्ता दिखाता है.
 

Sanskriti Jaipuria
Published by Sanskriti Jaipuria

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026