आतंक मचा रहा है भोजपुरा गाना “खोला ये राजाजी बलाउज के बटन”! Akshara Singh ने इस एक्टर के साथ किया ताबड़तोड़ रोमांस

Bhojpuri Song Khola Ye Rajaji Blouse Ke Button:  9 साल बाद पहले रिलीज हुआ भोजपुरी गाना “खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन” यूट्यूब पर दोबारा ट्रेंड कर रहा। इस भोजपुरी सुपरहिट गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जबरदस्त बोल्ड और रोमांटिक अंदाज हर किसी के होश उड़ा रहा है। इस गाने में अक्षरा सिंह, अनिल समर्ट को ब्लाउज का बटन खोलने के लिए बोल रही है और अपनी कातिलाना अदाए दिखा रही हैं।

Published by chhaya sharma

 Bhojpuri Song Khola Ye Rajaji Blouse Ke Button:  भोजपुरी गानों की लोकप्रिय  दिन पर दिन बड़ती जा रही है, लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी की क्वीन अक्षरा सिंह का एक पुराना गाना यूट्यूब पर दोबारा ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर आतंक मचा रहा हैं। 

भोजपुरी गाना “खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन” कर रहा है ट्रेंड (Bhojpuri song “Khola Ye Rajaji Blouse Ke Button” is trending)

दरअसल, 9 साल बाद पहले रिलीज हुआ भोजपुरी गाना खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन” यूट्यूब पर दोबारा ट्रेंड कर रहा। इस भोजपुरी सुपरहिट गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जबरदस्त बोल्ड और रोमांटिक अंदाज हर किसी के होश उड़ा रहा है। इस गाने में अक्षरा सिंह, अनिल समर्ट को ब्लाउज का बटन खोलने के लिए बोल रही है और अपनी कातिलाना अदाए दिखा रही हैं। खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन” गाने में अक्षरा सिंह  और अनिल समर्ट  का रोमांस भी देखते ही बन रहा है। इस साल  यूट्यूब पर इस गाने को बार- बार देखा जा रहा है। इस भोजपुरी गाने ‘खोला ए राजाजी बलाउज के बटम’ को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 नवंबर, 2015 को अपलोड किया गया था।  इस गाने को भोजपुरी गायिका इंदु सोनाली ने गाया है और इसके लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे और उन्होंने ही इस गाने के संगीत निर्देशन किया है।

भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिज्ञा 2’ का गाना (Bhojpuri film ‘Pratigya 2’ song)

बता दें यह ट्रेंडिंग गाना भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिज्ञा 2’ का है।  इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ खेसारी लाल यादव, संजय यादव, पवन सिंह, बेलू, काजल राघवानी, कुणाल सिंह, सुशील सिंह और स्मृति सिन्हा जैसे कई भोजपुरी सुपरस्टार मौजूद है

 

chhaya sharma

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026