Home > भोजपुरी > Sawan Bhojpuri Songs: सावन के मौके पर पवन सिंह के गाने “गउरा हो हंस द ना’ ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही! पार हुए 53 मिलियन व्यूज

Sawan Bhojpuri Songs: सावन के मौके पर पवन सिंह के गाने “गउरा हो हंस द ना’ ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही! पार हुए 53 मिलियन व्यूज

Sawan Bhojpuri Songs Trend On Social media: सावन का महीना शुरू हो चुका है और ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री भोलेनाथ की भक्ती में डूब गई है, जिसकी वजह से सावन के खास मौके पर एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं। हाल ही में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘हरियर चूड़िया खातिर’ रिलीज हुआ है, जिस पर कुछ ही घंटों में इसे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है। वहीं भोजपुरी के कुछ पुराने गाने भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहे है, जिसमें से एक पवन सिंह का  गाना “गउरा हो हंस द ना’ भी है, जो सोशल मीडिया पर बार बारक सुना जा रहा है।

By: chhaya sharma | Published: July 11, 2025 7:28:58 PM IST



Sawan Bhojpuri Songs Trend On Social media: सावन का महीना शुरू हो चुका है और ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री भोलेनाथ की भक्ती में डूब गई है, जिसकी वजह से सावन के खास मौके पर एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं। हाल ही में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘हरियर चूड़िया खातिर’ रिलीज हुआ है, जिस पर कुछ ही घंटों में इसे 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है। वहीं भोजपुरी के कुछ पुराने गाने भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहे है, जिसमें से एक पवन सिंह का  गाना “गउरा हो हंस द ना’ भी है, जो सोशल मीडिया पर बार बारक सुना जा रहा है। 

गउरा हो हंस द ना गाना यूट्यूब पर वायरल

पवन सिंह के इस गाने को  ‘गउरा हो हंस द ना’ को वेभ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे आब तक 53 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस बेहतरीन गाने में पावर स्टार पवन सिंह खुद भगवान शिव के रुप में नजर आ रहे हैं और माता पार्वती के रोल में एक्ट्रेस चांदनी सिंह दिख रही हैं। सावन के आते ही इस गाने नें सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी हैं, फैंस भी इस गाने पर अपना दिल हार बैठे हैं। 

गउरा हो हंस द ना के बारे में

‘गउरा हो हंस द ना’  गाने को पवन सिंह ने खुद गाया है, जिसकी वजह से इसे और भी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। इस गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखें है और म्यूजिक को  छोटा बाबा ने डायरेक्टर किया है और वीडियो को देवेंद्र तिवारीने डायरेक्टर किया है। 

Bhojpuri News: पवन सिंह ने बॉलिवुड से की भोजपुरी इंडस्ट्री की तुलना! एक्ट्रेस के कपड़ो को लेकर कही ऐसी बात

Advertisement