Home > भोजपुरी > Bhojpuri News: पवन सिंह ने बॉलिवुड से की भोजपुरी इंडस्ट्री की तुलना! एक्ट्रेस के कपड़ो को लेकर कही ऐसी बात

Bhojpuri News: पवन सिंह ने बॉलिवुड से की भोजपुरी इंडस्ट्री की तुलना! एक्ट्रेस के कपड़ो को लेकर कही ऐसी बात

Bhojpuri News: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह अकसर अपने बयानो को लेकर चर्चा में रहते हैं, वहीं एक बार फिर एक्टर अपने बयान को लेकर चर्चा में आए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्टर पवन सिंह से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को सबसे साफ और अच्छा बताया हैं।

By: chhaya sharma | Published: July 11, 2025 6:33:48 PM IST



Bhojpuri News: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह अकसर अपने बयानो को लेकर चर्चा में रहते हैं, वहीं एक बार फिर एक्टर अपने बयान को लेकर चर्चा में आए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्टर पवन सिंह से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को सबसे साफ और अच्छा बताया हैं। 

 बॉलीवुड इंडस्ट्री से भोजपुरी इंडस्ट्री की करी तुलना

हाल ही में भारतवर्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें कई बड़े नेता और एक्टर शामिल हुए थे, जिसमें से पवन सिंह का नाम भी शामिल है, इसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक्टर से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में पुछा गया और उनके फेमस गाने राति दिया बुता के पिया क्या-क्या किया, मारा गोली त लहंगा लहक जाई का जिक्र किया गया और उनके बोल के बारे में भी पुछा तो भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने कि मुझे फसाओ मत। इसके बाद एक्टर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम सब ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में हैं और कलाकार, कलाकार होता है।

भोजपुरी इंडस्ट्री को कहा सबसे साफ

अपने गानों पर उठे सवालों पर बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि- आप ने जिन गानों की बात कर रहे हैं तो ये फिल्मी दुनिया है और कलाकार वहीं होता है, जो लोगों को हंसा दे या रुला दे. वहीं भोजपुरी फिल्मों के अलग होने के सवाल पर एक्टर ने जवाब दिया, “ऐसी कोई भी बात नहीं है सही मायने में देखा जाए तो हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे साफ है, लेकिन भोजपुरी पर लगा दिया कि भोजपुरी ये है, वो है.”  इसके अलावा एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेंस के कपड़ो को लेकर भी अपनी राय रखी।

पवन सिंह ने एक्ट्रेस के लेकर बड़ी बात

पवन सिंह ने बातचीत में कहा- अब जो हम लोग फिल्म कर रहे हैं, या दूसरे भाषा की जो हम फिल्म देखने जाते हैं, उसमें जो एक्ट्रेस ड्रेस पहनती हैं वैसा ड्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री की हीरोइन नहीं पहनती हैं और ऐसी ड्रेस पहनने के लिए मना भी कर देती हैं. लेकिन फिर भी भोजपुरी इंडस्ट्री लोगों के बीच बदनाम है। इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री की अश्लीलता के बारे में बात करते हुए भोजपुरी इंडस्ट्र के स्टार पवन सिंह ने बोला – वो इसको साफ करने का भी ट्रेंड सेट करना चाहते हैं, लेकिन यह किसी एक कलाकार के करने से नहीं होगा इसके लिए सब को मिलकर बात करनी पड़ेगी।

EXCLUSIVE: सेक्सी अदाओं से “Bigg Boss 19” में आग लगा देगी “हॉट” बंगाली बाला! डायरेक्टर पर लगाया कास्टिंग काउच का आरोप

Advertisement