Home > मनोरंजन > 41 की उम्र में Bharti Singh फिर से बनीं चर्चा का विषय, दिखाया मदरहुड का ग्लो

41 की उम्र में Bharti Singh फिर से बनीं चर्चा का विषय, दिखाया मदरहुड का ग्लो

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने एक बार फिर खुशखबरी दी है 41 की उम्र में वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. भारती ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

By: Komal Singh | Last Updated: October 7, 2025 5:56:23 AM IST



भारतीय टीवी की सबसे प्यारी और फेमस कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह भी बेहद खास है,भारती ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है. अपने मजेदार स्वभाव और प्यारे अंदाज से सभी के दिल जीतने वाली भारती अब दोबारा मां बनने वाली हैं.

Bharti Singh Good news shared on social media

सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज

भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. भारती का छोटा सा बेबी बंप भी दिख रहा है, जिससे यह साफ हो गया कि कपल जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाला है. कैप्शन में भारती ने लिखा हम दोबारा से प्रेग्नेंट हैं!” साथ ही हम आपको ये भी बता दे की भारती और हर्ष के फैंस ने पोस्ट देखते ही उन्हें बधाइयों से भर दिया. हर किसी ने इस खुशखबरी पर प्यार और दुआएं भेजीं.

Bharti singh cute son

पहले से है एक प्यारा बेटा

आपको बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पहले से ही एक प्यारे बेटे के माता-पिता हैं. अप्रैल 2022 में दोनों ने अपने बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम लक्ष्य रखा गया है. सोशल मीडिया पर भारती अक्सर अपने बेटे के साथ मज़ेदार वीडियो और फैमिली मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं.  लेकिन हम आपको ये भी बता दे की भारती सिंह पहले भी कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उन्हें बेटी की बहुत इच्छा थी. एक बार करीना कपूर के शो “What Women Want” में उन्होंने खुलासा किया था कि जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं, तो वह चाहती थीं कि उनकी एक प्यारी सी बेटी हो. हालांकि उन्हें बेटा हुआ, लेकिन उन्होंने कहा कि “बच्चा कोई भी हो, बस स्वस्थ और खुश रहे.”


फिर से खुशियों की तैयारी

अब भारती और हर्ष दूसरी बार पैरेंट्स बनने की तैयारी में हैं. दोनों अपने यूट्यूब चैनल पर भी यह खुशखबरी साझा कर चुके हैं. फैंस के लिए यह पल बेहद खास है क्योंकि भारती की फैमिली हमेशा लोगों को पॉज़िटिविटी और मुस्कान देती है. भारती ने अपनी जर्नी हमेशा खुले दिल से सबके साथ शेयर की है, चाहे करियर की बात हो, प्रेग्नेंसी की या फिर पैरेंटिंग की. उनकी यह सादगी और ईमानदारी ही है जो उन्हें दर्शकों के दिल के बेहद करीब बनाती है.

 

Advertisement