Payal Malik Kali Avatar Controversy : हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी दो पत्नियों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। आय दिन उनके वीडियो वायरल हो रहते हैं। जिसके कारण कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। वहीं इस बीच अरमान की पहली पत्नी विवादों में घिर गई हैं।
पायल मलिक की बढ़ी मुश्किलें
दरअसल पायल मलिक ने अश्लील कपड़े पहनकर मां भद्रकाली के रूप में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसके लिए अब पायल मलिक को हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने पर धार्मिक सजा सुनाई गई है। यह सजा मोहाली के काली माता मंदिर ने सुनाई है। इस सजा के तहत उन्हें सात दिन तक मंदिर में साफ-सफाई करेंगी। फिर 8वें दिन कंजक पूजन भी करना होगा।
अरमान मलिक की पहली बीवी ने किया सनातन धर्म का किया अपमान, मिली ऐसी सजा देख दंग रह गए लोग
मां काली के अपमान का लगा आरोप
बता दें कि पायल मलिक तीन महीने पुराने लुक की वजह से मुसीबत में फंस गई हैं। इस मामले में अब उन्हें सामने आकर माफी भी मांगनी पड़ी है। लोगों ने उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। मामला बढ़ने के बाद पायल मलिक ने सामने आकर कहा कि-मैं खुद शर्मिंदा हूं। मैं अपनी उस वीडियो के लिए दोनों हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगती हूं।
पायल मलिक ने मांगी माफी
पायल मलिक ने कहा कि- दरअसल मेरी बेटी मां काली की बहुत बड़ी भक्त है। वह पूरे दिन मां काली कहती रहती है। इसी कारण मैंने सोचा कि मैं क्यों ना काली माता का लुक बनाऊं। यही सोचकर मैंने वह वीडियो बनाई थी। इसके लिए मुझे जो भी सजा दी गई उसके लिए मैं तैयार हूं। मैं लोगों से अपील करती हूं कि जिस तरह की गलती मैंने की है, कोई दूसरा ना करें। मैं हाथ जोड़कर सभी संगठन से माफी मांगती हूं।
घमंड की हद! Dolly Javed ने बहन को दिखाए तेवर, फेम मिलते ही Urfi पर कसे तंज…सोशल मीडिया पर मचा बवाल
कौन हैं अरमान मलिक?
अरमान मलिक एक भारतीय यू-ट्यूबर हैं। वह अपने व्लॉग्स और दो शादियों के लिए मशहूर हैं। पायल मलिक और कृतिका मलिक दोनों अपने बच्चों के साथ व्लॉग्स बनाती रहती हैं। कुछ समय पहले अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी-3 में भी पहुंचे थे। जिसके कारण बहुविवाह के मुद्दे पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।