Home > मनोरंजन > 57 साल के अरबाज के बच्चे की मां बनने वाली हैं शूरा खान! ”आंखों की गुस्ताखियां” की स्क्रीनिंग पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

57 साल के अरबाज के बच्चे की मां बनने वाली हैं शूरा खान! ”आंखों की गुस्ताखियां” की स्क्रीनिंग पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Arbaaz Khan-Sshura Khan : अरबाज खान और शूरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शूरा खान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं।

By: Preeti Rajput | Published: July 11, 2025 2:07:26 PM IST



Arbaaz Khan-Sshura Khan : बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स की लिस्ट में शुमार अरबाज खान और शूरा खान पिछले काफी समय से चर्चाओं में है। कपल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द दोनों मां-बाप बनने जा रहे हैं। हालांकि इस पर कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इन अफवाहों के बीच अरबाज और शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

Lawrence Bishnoi की गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाया! गैंगस्टर का ठनका माथा, प्यार के लिए बहा दी थी खून की नदियां

कपल का वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल हाल ही में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का प्रीमियर रखा गया था। इस दौरान प्रीमियर में शामिल होने के लिए तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। इस प्रीमियर में अरबाज खान भी अपनी बेगम शूरा के साथ नजर आए। दोनों ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट कैरी किया था। इस दौरान का कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शूरा ने अपना हाथ पेट पर रखा हुआ है। वह अपने बेबी बंप को फ्लॉनट करती नजर आ रही हैं। 

Paras Chhabra Birthday Special: पारस छाबड़ा पर एक्स गर्लफ्रेंड ने किया था “टोना-टोटका” करियर में आई खूब मुश्किलें

इस बीच यूजर्स ने भी इन वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। अरबाज खान ने शूरा से दूसरी शादी की है। इससे पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा से शादी की थ। हालांकि दोनों ने तलाक के बाद अपनी-अपनी राहें जुदा कर ली। अब अरबाज खान, शूरा के साथ अपनी शादी खुसुयों क साथ बिता रहे हैं। 

  

Advertisement