Ankita Lokhande-Vicky Jain: टीवी की पॉपूलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में दोनों को लाफ्टर शेफ 2 में कुकिंग और मस्ती करते हुए देखा गया था। एक्ट्रेस मे हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुन उनके फैंस भी दंग रह जाएंगे।
अंकिता ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
हाल ही में अंकिता जय मदान के पॉडकास्ट में नजर आई थीं। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने जय मदान के साथ बातचीत में वाटर हीलिंग को लेकर बातचीत की। अंकिता ने बताया कि- मैं विक्की को अपना झूठा पानी पिलाती है। इसके पीछे साइंटेफिक कारण है।
उन्होंने आगे कहा कि- मैं उसे पानी में तुलसी डालकर देती हूं। वह तुलसी उसे किसी भी कीमत पर खानी ही होती है। मैं हमेशा उसे कहती हूं कि इस पानी को पीकर तुम्हारी जुबान से अच्छी चीजें मिलेंगी। अंकिता ने कहा कि- मैं इस बात का हमेशा ख्याल रखती हूं कि विक्की पानी में डली वो तुलसी जरूर खाएं। ताकी वह दिन भर अच्छी बातें ही बोले।