Son of Sardaar 2 New Trailer: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं। यह फिल्म अब बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर एंटरटेनमेंट का फुल डोज का दर्शकों से वादा कर रहा है। इस फिल्म में हंसी, इमोशन और एक्शन जबरदस्त देखने को मिलेगा।
‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
ट्रेलर की शुरूआत में किरदार ‘जस्सी रंधावा’ धमाकेदार एंट्री लेता दिख रहा है। जस्सी का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी नीरू बाजवा उनसे तलाक मांगती है और यहीं से शुरू होती है जस्सी की असली मुसीबतें। इस फिल्म में बेचारी जस्सी चार परेशानियों से जूझता नजर आ रहा है। पहली- झूठे प्यार में फंस गया, दूसरी-औरतों के बीच में फंस गया, तीसरी-माफिया फैमिली के बीच फंस गया और चौथी-बेबे के वादे के बीच फंस गया। जस्सी के लिए कितनी ही मुश्किलें क्यों ना हो आपके लिए तो हंसी के ठाहके ही है। कॉमेडी फिल्म देखने के शोकिन लोगों के लिए यह फिल्म एकदम परफेक्ट है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ वन-लाइनर्स भी कमाल के हैं।
इस हॉलीवुड एक्टर को हुई ऐसी बीमारी, हल्क से नहीं निकल रही आवाज…नहीं हो सकता अब कोई इलाज!
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मेकर्स ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी है। यह फैसला सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने लिया है। इस फिल्म का डायरेक्शन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। साथ ही इस फिल्म को प्रोड्यूस – अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन. आर. पचिसिया और प्रवीन टालरेजा ने किया है। बता दें कि इस फिल्म अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, रवि किशन जैसे कई बड़े किरदार नजर आएंगे।