Son Of Sardar 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर खूब चर्चा बंटोर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं। लेकिन आज हम यहां उनकी नहीं बल्कि उनकी ऑन स्क्रीन बेटी के बारे में बात कर रहें हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की है।
एक्ट्रेस को आर्यन खान पर है क्रश
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 25 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में रोशनी वालिया अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। रोशनी का जन्म प्रयागराज में हुआ था। वह फिलहाल 22 साल की हैं। एक्ट्रेस के पिता का नाम विपुल और मां का नाम स्वीटी वालिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रोशनी ने खुलासा किया था कि उन्हें शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान पर क्रश है। जब वह छोटी थी, तब उन्होंने आर्यन की एक न्यूजपेपर से फोटो काटकर अपनी अलमारी में लगाई थी।
महज 7 साल की उम्र में की थी करियर की शुरूआत
रोशनी ने अपने करियर की शुरूआत 7 साल की उम्र में की थी। इस विज्ञापन के लिए उन्हें 7 हजार रूपये भी मिले थे। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह साल 2015 में एक मंदिर गई थीं, जहां कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की थी। रोशनी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी महाराणा प्रताप से मिली थी। इस शो में उन्होंने महारानी अजबदेह के बचपन का किरदार निभाया था।