Home > मनोरंजन > प्राइवेट जेट में Shefali और Sunny Leone के साथ क्या कर रहे थे उनके Ex हस्बैंड? खुद ही किया बड़ा खुलासा, मौत से पहले की आखिर मुलाकात

प्राइवेट जेट में Shefali और Sunny Leone के साथ क्या कर रहे थे उनके Ex हस्बैंड? खुद ही किया बड़ा खुलासा, मौत से पहले की आखिर मुलाकात

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद हर कोई सदमे में है। वहीँ जहाँ उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री और उनके पति समेत पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है वहीँ अब उनके पहले पति हरमीत सिंह का भी शॉकिंग रिएक्शन सामने आया है।

By: Heena Khan | Published: July 2, 2025 7:55:57 AM IST



Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद हर कोई सदमे में है। वहीँ जहाँ उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री और उनके पति समेत पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है वहीँ अब उनके पहले पति हरमीत सिंह का भी शॉकिंग रिएक्शन सामने आया है। वहीँ ‘कांटा लगा गर्ल’ और ‘बिग बॉस 13’ फेम के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति ने उनकी मौत के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की है। महज 42 साल की उम्र में शेफाली हम सभी को हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं।  पूर्व पति और सिंगर हरमीत सिंह भी उनकी मौत से काफी आहत हैं। अब हरमीत ने शेफाली के साथ अपनी आखिरी बातचीत का भी जिक्र किया है।

जानिए कब हुई आखिरी मुलाकात 

आपकी जानकारी के लिए बता दें मीडिया से बातचीत के दौरान, हरमीत सिंह ने बताया है कि शेफाली जरीवाला से उनकी आखिरी बातचीत कहां और कब हुई थी। इस दौरान दोनों के साथ एक एक्ट्रेस भी थीं। शेफाली की मौत के बाद हरमीत ने पत्रकार विक्की लालवानी से अपनी पूर्व पत्नी के बारे में बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कहा है?

आखिरी मुलाकात में हुई ये बात 

इस दौरान हरमीत ने बताया, “मैं दो-तीन साल पहले एक शो के सिलसिले में बांग्लादेश गया था। वहां शेफाली और सनी लियोनी भी थीं। हम तीनों एक ही प्राइवेट प्लेन से साथ में भारत आए थे। मैं शेफाली के बगल वाली सीट पर बैठा था। तब हमारी खूब बातचीत हुई थी। मैं उनसे कुछ पार्टियों और कार्यक्रमों में भी मिला था। इस दौरान हमने एक-दूसरे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

गोद में लिया, और खूब दीं चुम्मियां…शेफाली-पराग का Kissing Moment देख खुद समझ जाएंगे, कितना प्यार करते थे पति

Advertisement