Vaani Kapoor Became A Victim Of Body Shaming: बॉलिवुड की सेक्सी एक्ट्रेस वाणी कपूर अकसर अपने लुक को लेकर चर्चा में रही है, लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक बार फिर वाणी कपूर अपने बयान को लेकर खबरों में आई हैं। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बयान दिया है कि वह बॉडी शेमिंग का शिकार हुई है और गोरा न होने की वजह से उन्हें फिल्म से रिजेक्ट कर दिया गया था।
रंग गोरा नहीं होने की वजह से फिल्म से बाहर हुई थी वाणी कपूर (Vaani Kapoor Was Out Of The Film Because She Was Not Fair Skinned)
दरअसल, बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में जगह बनाना आसान नहीं है। एक्ट्रेस अपने लुक को परफेक्ट बनाती है, ताकी उन्हे फिल्मों में काम मिल सके हैं, इसी वजह से कई एक्ट्रेसेस को बेहद संघर्ष करना पड़ाता हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी बॉलिवुड में अपने जगह बनाने के संघर्ष पर बात की है। हाल ही में वाणी कपूर ने मीडिया को इंटर्व्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बॉलिवुड में हो रहे Body Shaming को लेकर बात की है। वाणी कपूर ने इंटरव्यू में बातचीत को दौरान बताया- करियर के शुरुआत में उन्हें रंगभेद और बॉडीशेमिंग जैसी कई समस्याएं झेली है। वाणी ने ये भी बताया कि कैसे रंग गोरा न होने की वजह से उन्हें एक फिल्म बाहर कर दिया गया था, जिसके बारे में उन्हें बाद में पता चला। बॉडी शेमिंग का शिकर होने पर एक्ट्रेस ने कहा- कि अगर ऐसा है, तो वो ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहेंगी और वो मुंबई में किसी बेहतर फिल्ममेकर की तलाश करेंगी।
आज में करने लोग बॉडी शेमिंग- वाणी कपूर
बॉलीवुड में चल रहे इस भेदभाव को लेकर वाणी कपूर ने अपना दर्द बयां किया और कहा- आज भी उन्हें Body Shaming का शिकार होना पड़ा, लोग उन्हें कहते हैं कि वो बहुत पतली हैं और उन्हें अपना वजन बढ़ाना चाहिए। वाणी कपूर का कहना है कि उन्हें अब इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपने शरीर से खुश हूं, और बेहद फिट हूं, मुझे खुद से प्यार है. कभी-कभी समझ नहीं आता है कि ये सब सच में परवा कर रहे है या फिर ऐसे ही है’।
वाणी कपूर का वर्कफ्रंट
बता दें कि वाणी कपूर हाल ही में आई फिल्म ‘रेड 2’ में नजर आई थी, इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन के साथ काम किया है। इसके अलावा वाणी कपूर फिल्म अबीर गुलाल में भी नजर आयेंगी, इस फिल्म में फवाद खान भी शामिल है। यह फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई हैं। इसके अलावा णी कपूर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर Mandala Murders में नजर आयेंगी, जिसमें वह एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी। यह सीरीज 25 जुलाई को रिलीज होगी।