Categories: मनोरंजन

25 करोड़ का नोटिस, खूब चलाए जबान से बाण…3 हफ्ते बवाल काटने के बाद कैसे रातोंरात परेश रावल ने मारी ‘हेरा फेरी 3’ में एंट्री? धरे के धरे रह गए सारे विवाद

Paresh Rawal Retrun Hera Pheri 3: कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर सुर्खियों में है। लंबे समय से अटकी इस फिल्म को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है।

Published by

Paresh Rawal Retrun Hera Pheri 3: कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर सुर्खियों में है। लंबे समय से अटकी इस फिल्म को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है। पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन अब उन्होंने खुद कन्फर्म कर दिया है कि वह फिल्म में वापसी कर चुके हैं। यानी दर्शक एक बार फिर उन्हें ‘बाबू भैया’ के मशहूर किरदार में देख सकेंगे।

फिल्म में वापिस लौटे परेश रावल

परेश रावल ने कहा कि फिल्म में कोई विवाद नहीं था, लेकिन जब कोई चीज़ दर्शकों को इतनी ज्यादा पसंद आ जाती है तो कलाकारों की ज़िम्मेदारी बन जाती है कि वो पूरे मन से काम करें। उन्होंने कहा, “ऑडियंस को हम हल्के में नहीं ले सकते। उन्हें बहुत प्यार है और हमें मेहनत करके वह वापस देना चाहिए। मेरी राय थी कि सभी साथ आएं और मेहनत करें। अब सब कुछ सुलझ चुका है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्म पहले भी बनने वाली थी, लेकिन समय लग रहा था खुद को ‘फाइन’ करने में। “चाहे प्रियदर्शन हों, अक्षय कुमार हों या सुनील शेट्टी, ये सभी क्रिएटिव लोग हैं और वर्षों से दोस्त भी। इसलिए अब सब ठीक है,” उन्होंने कहा।

Related Post

कुछ हफ्ते पहले छोड़ दी थी फिल्म

गौरतलब है कि कुछ समय पहले परेश रावल ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हेरा फेरी’ में उनका किरदार उनके लिए ‘गले का फंदा’ बन गया है। लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो इस इमेज से निकलना चाहते थे। “मैं विशाल भारद्वाज और आर बाल्की से भी यही कहता था कि मुझे इस इमेज से मुक्ति चाहिए। ये रोल मुझे बांध रहा है, मैं इसमें सफोकेटेड महसूस करता हूं।”

मेकर्स से छिड़ा विवाद

जब परेश रावल ने अचानक से फिल्म छोड़ दी थी तो मेकर्स और उनके बीच विवाद हो गया था। उन्होंने बिना मेकर्स को बताए प्रोमो शूट के बाद फिल्म से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी थी। इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने उन पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया था। बताया गया था कि परेश रावल ने 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट 15% सालाना ब्याज सहित वापस कर दिया। अब जबकि परेश रावल ने वापसी कर ली है, फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। बाबू भैया के किरदार में उनकी वापसी ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर एक बार फिर उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म की शूटिंग और बाकी डिटेल्स को लेकर अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Published by

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025