Faf du Plessis:फाफ डु प्लेसिस ने कमाल कर दिया है। फाफ डु प्लेसिस ने अपने बेमिसाल प्रर्दशन से सबको अपना कायल बना दिया है। 40 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में छक्कों की बरसात करते हुए शतक जड़ दिया है।पिछले 18 सालों से क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं। और, अब उन्होंने MLC 2025 में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से शतक पूरा किया है। मेजर लीग क्रिकेट के मौजूदा सीजन में फाफ डु प्लेसिस का यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इस सीजन में अपना पहला शतक 20 जून को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ जड़ा था।
MLC में जड़े 8 में से 3 शतक
MLC 2025 में 10 दिन के अंतराल पर जड़े 2 शतकों के साथ ही फाफ डु प्लेसिस के टी20 क्रिकेट में शतकों की कुल संख्या अब 8 हो गई है, जिसमें से 3 शतक उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में जड़े हैं। फाफ डु प्लेसिस ने अपना शतक टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के खिलाफ जड़ा था। डु प्लेसिस इस टीम के कप्तान भी हैं। उनके शानदार शतक का नतीजा यह रहा कि उनकी टीम टेक्सास सुपर किंग्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन बनाने में सफल रही।
200 की स्ट्राइक रेट
40 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस ने 200 की स्ट्राइक रेट से एमएलसी 2025 में अपने दूसरे शतक की स्क्रिप्ट लिखी। एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 98 रन पर खेल रहे डु प्लेसिस ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस तरह उन्होंने 51 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। डु प्लेसिस ने अपनी कुल पारी में 53 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए। इस दमदार पारी के साथ ही वह एमएलसी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। फाफ डु प्लेसिस के अब एमएलसी 2025 में 7 मैचों की 7 पारियों में 317 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 छक्के और 25 चौके लगाए हैं।