Home > मनोरंजन > 200 करोड़ी होने से बस कुछ कदम दूर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, मेकर्स के बीच खुशी की लहर, 14 दिन बाद भी नहीं थमी रफ्तार

200 करोड़ी होने से बस कुछ कदम दूर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, मेकर्स के बीच खुशी की लहर, 14 दिन बाद भी नहीं थमी रफ्तार

Sitaare Zameen Par Box Office : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का कलेक्शन बेहद शानदार रहा है। 14 दिनों के बाद भी फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है।

By: Preeti Rajput | Published: July 4, 2025 10:40:53 AM IST



Sitaare Zameen Par Box Office: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’  लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म 20 जून को बड़े पर्दे पर दुनियाभर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू शुरुआत कर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को पछाड़ दिया था। वहीं अब सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं। इसके बावजूद फिल्म की कमाई में जरा सी भी कमी आती नजर नहीं आ रही है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस छप्परफाड़ कमाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं। 

गद्दारों का हुआ पर्दाफाश, अपूर्वा या उर्फी कौन बनीं ‘द ट्रेटर्स’ की विनर, किसकी आंखों से बहे खून के आंसू?

14 दिन में ‘सितारे जमीन पर’ का कलेक्शन

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर वेबसाइट सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक,  गुरुवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक 135.56 करोड़ रुपये का कारोबार  कर लिया है। आमिर खान की यह फिल्म अब 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। 

पाकिस्तानियों ने सिखों की बच्चियों का किया था ये हाल, दिलजीत दोसांझ को जरूर देखना चाहिए ये Video

फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आर. एस प्रसन्ना की है। यह फिल्म आमिर खान की साल 2007 में रिलीज हुई  ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान बास्केटबॉल के कोच का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।  फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई है। आमिर खान के साथ इस फिल्म में अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे और ऋषि शाहनी सहित कई बड़े कलाकार मौजूद हैं। 

Advertisement