Delhi Weather Update: दिल्ली में अब कंपकंपी छुड़ा देने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के निवासियों, को अब जर्सी और कंबल निकालने की जरूरत है. अब वो मौसम आ गया जब आप बिना कंबल के रातें नहीं बिता पाएंगे. दिल्ली-एनसीआर की रातें अब ठंडी हो रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे और दिन का तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा. 7 से 9 नवंबर तक ठंड बढ़ने की उम्मीद है.
क्या कहता है मौसम विभाग ?
वहीं दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को दिसंबर से पहले ही रात में कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगेगा. यह पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं अब 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है.
अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी का कहना है कि 7 नवंबर से 9 नवंबर तक सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं 10 नवंबर से 12 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाई रहेगी. इस दौरान धूप लगभग न के बराबर रहेगी. फ़िलहाल 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चल रही हैं. 12 नवंबर तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँच जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल तापमान में गिरावट आ रही है. 12 नवंबर तक इसके बढ़ने की उम्मीद नहीं है. उम्मीद है कि लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगेगा. 12 नवंबर के बाद के मौसम पर भी नज़र रखी जा रही है और जल्द ही मौसम का पूर्वानुमान जारी किया जाएगा.