Home > दिल्ली > ऐसा क्या हुआ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जो कुछ ही घंटों में मच गया हड़कंप? हजारों यात्री हुए परेशान

ऐसा क्या हुआ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जो कुछ ही घंटों में मच गया हड़कंप? हजारों यात्री हुए परेशान

Delhi IGI Airport: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक बयान में यात्रियों को खुशखबरी देते हुए बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली (एएमएसएस) में आई तकनीकी खराबी शुक्रवार देर शाम तक ठीक कर दी गई.

By: Heena Khan | Published: November 8, 2025 8:53:30 AM IST



Delhi Airport Latest Update: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. बताया जा रहा है कि एयरलाइनों की 800 से ज़्यादा उड़ानें देरी से चलीं और सैकड़ों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. हवाई अड्डे के सूत्रों की माने तो गुरुवार देर रात शुरू हुई इस खराबी ने ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम को प्रभावित किया, जो एक महत्वपूर्ण संचार नेटवर्क है और ऑटो ट्रैक सिस्टम को डेटा भेजता है.

क्यों हुई उड़ान बाधित 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर इसी डेटा के आधार पर उड़ान योजनाएं तैयार करते हैं. एएमएसएस सिस्टम में आई तकनीकी खराबी को शुक्रवार देर शाम तक ठीक कर लिया गया. इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक यात्री परामर्श में ये कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल की उड़ान योजना प्रक्रिया को सपोर्ट करने वाले ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में चल रही तकनीकी समस्या की वजह से  उड़ान संचालन में दिक्क्त आई. हवाई अड्डे पर सभी एयरलाइनों की उड़ानें फिलहाल प्रभावित हैं. संबंधित अधिकारी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वो संशोधित उड़ान कार्यक्रम के बारे में अपडेट के लिए अपनी एयरलाइनों पर नज़र रखें.

लोगों को कब मिली राहत 

इसके तुरंत बाद, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक बयान में यात्रियों को खुशखबरी देते हुए बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली (एएमएसएस) में आई तकनीकी खराबी शुक्रवार देर शाम तक ठीक कर दी गई. एएआई ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के अधिकारियों के साथ मिलकर मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) की मदद से समस्या का समाधान कर दिया. एएआई के बयान में कहा गया है, “हालांकि कुछ शेष कार्यों के कारण थोड़ी देरी हो सकती है, लेकिन स्वचालित संचालन फिर से शुरू हो रहा है और जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद है.”

PM Modi का यूपीवालों को बड़ा तोहफा! एक साथ 4 वनडे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, जानिए इसका रूट और टाइमिंग

Advertisement