Home > क्राइम > एकतरफा इश्क की खूनी दास्तान, मेजर की पत्नी की हत्या और मेजर हांडा की फूलप्रूफ गिरफ्तारी

एकतरफा इश्क की खूनी दास्तान, मेजर की पत्नी की हत्या और मेजर हांडा की फूलप्रूफ गिरफ्तारी

दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी (Major Amit Dwivedi Wife) शैलजा द्विवेदी की सनसनीखेज हत्या (Sensational Murder) का खुलासा हुआ है. एकतरफा प्यार (One-Sided Love Story) और शादी से इनकार करने पर मेजर निखिल राय हांडा (Major Nikhil Rai Handa) ने चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी और इसे दुर्घटना का रूप देने की महत्वपूर्ण कोशिश की, तो वहीं पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड (Call Record) और सीसीटीवी की मदद से हांडा को मेरठ से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

By: DARSHNA DEEP | Published: October 29, 2025 5:40:49 PM IST



Major Amit Dwivedi Wife Sensational Murder: राजधानी दिल्ली से एक बार फिर से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की सनसनीखेज हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हत्या का आरोप भी सेना के एक अधिकारी, मेजर निखिल राय हांडा पर ही लगा. यह वारदात एकतरफा इश्क, शादी से इनकार और फिर पूरी तरह से निर्मम हत्या का निकला है, जिसका अब दिल्ली पुलिस ने केवल 24 घंटे के अंदर भंडाफोड़ किया है. 

एकतरफा प्यार और शादी से इनकार

साल 2015 का वो समय था जब नागालैंड के दीमापुर में पोस्टिंग के दौरान मेजर अमित द्विवेदी के पड़ोसी होने के नाते मेजर निखिल हांडा की शैलजा से बेहद ही नजदीकियां बढ़ गई थी, लेकिन साल 2017 के आते ही रिश्ते और भी पूरी तरह से गहरे हो गए. मेजर अमित द्विवेदी की यूएन पोस्टिंग होने वाली थी, जिससे पहले निखिल हांडा शैलजा पर शादी लगातार दबाव बना रहा था, शैलजा जो पहले से ही एक बच्चे की मां थीं, शादी के लिए किसी भी हालत में तैयार नहीं थीं.

पुलिस ने कैसे सुलझाई हत्या की गुत्थी 

पुलिस के मुताबिक, निखिल हांडा अपनी छुट्टी लेकर दीमापुर से दिल्ली सिर्फ शैलजा से मिलने आया था और यहां तक की उसने यह ठान लिया था कि अगर शैलजा ने इस बार भी शादी से इंकार कर दिया तो वह उससे मौत के घाट उतार देगा. 

3 हजार कॉल और 58 सेकंड का पूरा सुराग

पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस की गुत्थी सुलझाने के लिए सबसे बेहतरीन तकनीक का सहारा लेते हुए मोबाइल कॉल रिकॉर्ड का इस्तेमाल कर हत्या की साजिश का भंडाफोड़ किया. पुलिस की कार्रवाई में यह सामने आया कि निखिल हांडा ने इस साल शैलजा को करीब 3 हजार बार कॉल किया था. यह कॉल रिकॉर्ड पुलिस के लिए सबसे महत्वपूर्ण सबूत के रूप में शामिल हुआ. 

इसके अलावा बेस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में शैलजा को निखिल हांडा की सफेद होंडा सिटी कार में बैठकर जाते हुए भी देखा गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी निखिल हांडा ने अपना मोबाइल फोन पूरी तरह से बंद कर दिया था.  उसने पल-पल की अपडेट लेने के लिए केवल 58 सेकंड के लिए फोन ऑन किया, और इसी दौरान पुलिस ने उसकी लोकेशन को पूरी तरह से ट्रेस कर लिया था. 

वारदात का तरीका और पुलिस ने की गिरफ्तारी

शनिवार सुबह शैलजा फिजियोथेरेपी के लिए आरआर अस्पताल पहुंचीं और फिर उसने ड्राइवर को वापस भेज दिया था, वहां से वह निखिल की कार में बैठ गई थीं. कार में दोनों के बीच शादी को लेकर जमकर बहस हुई जिसके बाद गुस्से में आकर मेजर हांडा ने स्विस नाइफ से शैलजा का गला रेत दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी निखिल ने शैलजा को कार से बाहर फेंक दिया और हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसके शरीर को दो बार कार से कुचल दिया

आरोपी की गिरफ्तारी और जुर्म का कबूलनामा 

दिल्ली पुलिस को रविवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में निखिल की कार दिखाई देने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी देर के निखिल को मेरठ से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपी निखिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि शैलजा के विदेश जाने की बात से परेशान होकर उसने उसकी हत्या की योजना बनाई थी. 

मिसेज इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट थीं शैलजा

35 साल की शैलजा द्विवेदी, जो पंजाब के अमृतसर की रहने वाली थीं, एक मिसेज इंडिया अर्थ साल 2017 फाइनलिस्ट थीं और उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक भी किया हुआ था. मिलनसार और जिंदादिल स्वभाव की शैलजा एक एनजीओ से भी जुड़ी हुई थीं, इसके अलावा उनकी और मेजर अमित की शादी साल 2009 में हुई थी और उनका एक 6 साल का बेटा भी है. लेकिन एकतरफा प्यार की इस खूनी दास्तान ने एक होनहार जीवन को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. 

Advertisement