Delhi Crime News: देश में प्रतिदिन बच्चा चोरी या फिर बच्चा अपहरण के मामले सामने आते हैं. लेकिन बहुत से केसों की पुलिस अब भी तलाश कर रही है या फिर कई केस बंद कर दिए गए हैं. लेकिन यह केस थोड़ा हैरान करने वाला है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने केवल 5 दिन के अंदर ही अपहरण हुए बच्चे का पता लगा लिया है.
आखिर क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली पुलिस ने सुभाष प्लेस इलाके से अपहरण 6 साल के बच्चे को सकुशल बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पांच दिनों की तगड़ी मेहनत और जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की पहचान 23 साल के मोहम्मद समीम उर्फ बिथरा ते रूप में हुई है. जो मुख्य रूप से पंजाबी बाग के शकूरबस्ती का रहने वाला है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने आपसी रंजिश की वजह से बच्चे का अपहरण किया होगा लेकिन मामला तो कुछ और ही निकला है.
3 नवंबर की शाम से लापता था बच्चा
दरअसल, यह पूरी घटना 3 नवंबर की शाम की है, जब मासूम बच्चा अपने घर के पास की दुकान पर गया हुआ था और फिर वापस अपने घर नहीं लौट सका. परिजनों ने पहले तो खुद तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने रात करीब 3:18 बजे पुलिस को अपने बच्चे की लापता होने की सूचना दी. परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. पहले तो शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस (अपहरण) के तहत केस दर्ज किया लेकिन बाद में बच्चे पर हुए हमले की पुष्टि के बाद धारा 140(2) बीएनएस (हमले की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़चाल शुरू कर दी.
रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को कहां मिला बच्चा ?
पुलिस ने एसीपी सुभाष प्लेस सुश्री सृष्टि भट्ट (IPS) और एसएचओ इंस्पेक्टर तेजपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी. इस टीम में एएसआई मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल विकास खान, कांस्टेबल श्यामवीर और मोहित शामिल थे. टीम ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ-साथ जगह-जगह पर बच्चे की तस्वीर भी लगा दी.
आखिरकार पुलिस की कड़ी मेहनत रंग लेकर आ गई. लगातार तलाशी के बाद पुलिस को बच्चा रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में घायल अवस्था में पड़ा मिला. पुलिस ने तुरंत बच्चे को बरामद कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल, बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.
तकनीकी निगरानी से आरोपी तक पहुंची पुलिस
तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद समीम को शकूरबस्ती से गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने बच्चे के परिवार से पुरानी निजी दुश्मनी की वजह से वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) ने की टीम की जमकर तारीफ
डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बेहद ही चौंकाने वाला संवेदनशील केस था, लेकिन पुलिस टीम ने दिन-रात मेहनत कर बच्चे को आखिरकार सुरक्षित बचा ही लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीसीटीवी, तकनीकी जांच और स्थानीय सहयोग की बदौलत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था या फिर घटना के दौरान हथियार का इस्तेमाल किया गया थ या नहीं.

